Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अमेरिका : ऐडमिशन सीट नहीं मिलने पर स्टूडेंट की हत्या

यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन नहीं मिलने से निराश १९ साल के अमेरिकी स्टूडेंट ने एक सिख स्टूडेंट की हत्या कर दी । मृतक का नाम गगनदीप सिंह है । वह सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था और तीसरे साल की पढ़ाई कर रहा था । गगन टैक्सी भी चलाता था । जानकारी के अनुसार, २८ अगस्त को हत्या के आरोपी स्टूडेंट ने वॉशिंगटन स्थित स्पोकेन एयरपोर्ट से गगनदीप की टैक्सी पकड़ी । रास्ते में उसने गगनदीप पर हमला कर दिया । जांच में उसका नाम जैकब कोलमैन बताया गया है । उस पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है । रिपोर्ट के मुताबिक, जैकब गॉनजागा यूनिवर्सिटी में सीट पाना चाहता था । उसे एक नए स्टूडेंट के रूप में ऐडमिशन चाहिए था । इसके लिए वह सिऐटल से स्पोकेन आया था । लेकिन उसे ऐडमिशन नहीं मिला । आइडहो के बोनर काउंटी शेरिफ्स ऑफिस के मुताबिक, ऐडमिशन नहीं मिलने की वजह से जैकब गुस्सा था और हिंसक बातें सोचने लगा । वहीं यूनिवर्सिटी का कहना है कि ऐडमिशन से संबंधित जैकब की कोई ऐप्लिकेशन उसके पास नहीं है वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रही है । रिपोर्ट के मुताबिक, जैकब यूनिवर्सिटी से चला गया था । उसने टैक्सी पकड़ी और ड्राइवर से गगनदीप से किसी दोस्त के यहां चलने को कहा । थोड़ी देर बाद जब गगनदीप को लगा उसे किसी गलत जगह ले जाया जा रहा है तो उसने गाड़ी रोक दी । शेरिफ ऑफिस ने बताया कि तभी जैकब ने अपने साथ लाए चाकू से गगन पर कई वार किए । बाद में जैकब ने माना कि सफर के दौरान वह हिंसक हो गया था और गगन पर हमला कर दिया ।

Related posts

પાક.ના પૂર્વ વડાપ્રધાનને જેલમાં કોટડી સાફ કરવા માટે નોકર આપવા ઇન્કાર

aapnugujarat

સાઉદી બહારના કોઇ પણને હજયાત્રામાં પ્રવેશ અપાશે નહીં ઃ સાઉદી સરકાર

editor

પાકિસ્તાને ૯ સ્થળ પર તેના પરમાણુ હથિયારો રાખ્યા છે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1