Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बेंगलुरु से कांग्रेसी विधायक ६ तारीख को अहमदाबाद आयेंगे

प्रदेश कांग्रेस हाईकमान्ड द्वारा बेंगलुरु के इगलटन रिसोर्ट में कांग्रेस के ४४ विधायकों को रखा गया है । यह विधायकों के साथ खुद मुलाकात करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी आगामी ४ अगस्त को जायेंगे । भरतसिंह खुद पार्टी के विधायकों के साथ डेढ़ दिन ठहरेंगे । उसके बाद वह ६ अगस्त की शाम को विधायकों के साथ अहमदाबाद वापस आने के लिए निकलेंगे । आगामी ८ अगस्त को आयोजित राज्यसभा की तीन सीट का चुनाव काफी रोचकपूर्ण बननेवाला है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के विरूद्ध कांग्रेस के विधानसभा के पूर्व दंडक ऐसा बलवंतसिंह राजपूत ने भाजपा का केसरी केस पहनकर चुनाव में उतरने से यह तीसरी बैठक रोचकपूर्ण बननेवाली है । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल गत दिन दोपहर को बेंगलुरु से दिल्ली गये होने से वह दिल्ली हाईकमान्ड को राज्य के राजनीतिक प्रवाह से अवगत करायेंगे, जबकि पार्टी के विधानसभा के नये दंडक शैलेश परमार अहमदाबाद में ठहरकर यहां की स्थिति पर कड़ी नजर रखेंगे । इसी दौरान मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी आगामी ४ अगस्त को बेंगलुरु जायेंगे । वह बेंगलुरु के रिसोर्ट में विधायकों के साथ डेढ़ दिन ठहरनेवाले है । उसके बाद वह ६ अगस्त की शाम को विधायकों को लेकर अहमदाबाद वापस आयेंगे, हालांकि राज्यसभा के चुनाव के समय ७ अगस्त को पूरा दिन बाकी रहने से अहमदाबाद वापस आनेवाले विधायकों को राज्य के अन्य किसी स्थल पर रखा जाएगा । इसी दौरान बेंगलुरु में ठहरे विधायकों को बूथ मैनेजमेन्ट जैसे चुनावलक्षी पहलुओं की ट्रेनिंग गत दिन से दी जा रही है । यह ट्रेनिंग बुधवार को भी दी जायेगी । इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी कहते है कि सरकारी दवाब के कारण पैदा हुई विषम परिस्थिति से भले विधायक बेंगलुरु है, लेकिन बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों और बाढ़पीड़ित लोगों के साथ लगातार संपर्क में है ।

Related posts

दुबई की ७३ ट्रीप कर महिला १३०० करोड़ का सोना लायी

aapnugujarat

सूरत शहर में बच्चे के ऊपर से गुजर गई कार, खरोच तक नहीं आई

aapnugujarat

અમદાવાદ શહેરમાં ઝાડા ઉલ્ટીના કેસોમાં ઘટાડો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1