Aapnu Gujarat
गुजरात

गोधरा की मुश्किल सीट २५८ वोटों से ऐसे जीत पाई बीजेपी

गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे चर्चित सीटों में से एक गोधरा सीट भी रही । यहां कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाली सी.के. राउलजी ने कांग्रेस के राजेंद्र सिंह परमार को २५८ वोटों के मामूली अंतर से शिकस्त दी । पिछले दो बार ( २००७ और २०१२ ) कांग्रेस की ओर से सी.के.राउलजी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी । ऐसे में इस बार कांग्रेस को शिकस्त देने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई । कांग्रेस को चौंकाते हुए राउलजी को बीजेपी ने टिकट दिया और फिर सारा सियासी खेल ही बदल गया । गोधरा में पांच मुस्लिम कैंडिटेट भी मैदान में थे, इससे बीजेपी को फायदा ही हुआ । गोधरा में सी.के. राउलजी और राजेंद्र सिंह परमार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली । राउलजी को बीजेपी के वोटरों पर भरोसा था तो परमार को २३ फीसदी मुस्लिम और ओबीसी वोटरों पर । हालांकि सारा खेल बिगाड़ दिया पांच मुस्लिम प्रत्याशियों ने । मुख्तार, अंसारी, एम दीवान, इनायत खान पठान, वसीम बाना और जुबेर उमरजी ने मिलकर ४३३१ वोट निकाल लिए । इससे राउलजी २५८ वोटों के मामूली अंतर से जीतने में कामयाब रहे । गोधरा सीट पर बीजेपी को पार्टी के बागी उम्मीदवार जसवंत सिंह से भी जुझना पड़ा । जसवंत सिंह १८,८५६ वोट पाने में कामयाब रहे । यदि जसवंत सिंह मैदान में नहीं होते तो बीजेपी और अधिक अंतर से यह सीट जीतती । यह पहली बार नहीं हुआ है कि मुस्लिम प्रत्याशियों ने कांग्रेस का खेल बिगाड़ा हो । २००९ के लोकसभा चुनाव में भी पंचमहल सीट पर शक्ति सिंह वाघेला २०८१ वोटों से चुनाव हार गए थे । लोक जनशक्ति पार्टी के कलीम अब्दुल लतीफ शेख को २३,६१५ वोट मिले थे । साथ ही कम चर्चित अखिल भारतीय सेवा दल के मुख्तार अंसारी को १०,३२८ वोट मिले । इससे पंचमहाल सीट पर सियासी तस्वीर पूरी तरह बदल गई और वाघेला को हार का सामना करना पड़ा ।

Related posts

ભીલડી ખાતે રોજગાર ભરતી મેળો તેમજ સ્વરોજગાર માર્ગદર્શન શિબિર યોજાઈ

aapnugujarat

વિરમગામમાં બાળકોએ બનાવ્યા ઈકો ફ્રેન્ડલી ગણેશજી

editor

૧૮મીએ ગણતરી, બપોરે ૧૨ વાગ્યા સુધી ટ્રેન્ડ જાણી શકાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1