Aapnu Gujarat
गुजरात

हड्डियां गलाएं मोदी वाले बयान पर राहुल गांधी कहें तब भी माफी नहीं मांगूंगा : मेवाणी

गुजरात चुनाव के बाद भी नेताओं की ओर से विवादित बयानबाजी जारी है । वडगाम से पहली बार विधायक चुने गए जिग्नेश मेवाणी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मोदी और बीजेपी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली । मेवाणी ने गुजरात में बीजेपी की सीटें कम होने पर तंज कसते हुए पीएम को राजनीति से संन्यास लेने का भी सुझाव दे दिया । इतना ही नहीं, उन्होंने चुनौती देने वाले अंदाज में कहा कि राहुल गांधी के कहने पर भी वह अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे । जिग्नेश ने कहा, २०१९ के लिए हम पुरी तरह से तैयार हैं । पीएम नरेंद्र मोदी बूढे हो गए हैं । वह वही अपने पुराने बोरिंग भाषण लोगों को सुना रहे है । उन्हें अब राजनीति से ब्रेक लेना चाहिए और रिटायर हो जाना जाहिए । मोदी अब हिमाचल पर जाकर अपनी हड्डियां गलाएं । इस विवादित बयान को लेकर मामले के तूल पकड़ने के बाद जब उनसे कहा गया कि क्या वह इसके लिए खेद प्रकट करेंगे । जवाब में मेवाणी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष भी मुझे बयान से पीछे हटने को कहेंगे तो भी मैं नहीं हटूंगा । मैं अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगने वाला । गुजरात में बीजेपी की सीटें कम होने पर उन्होंने कहा, मोदी और अमित शाह दावा कर रहे थे कि १५० सीटें जीतेंगे पर उनका घमंड टूट गया । यही २०१९ में भी होगा । यह हमारे आंदोलन की जीत है । हम सदन और सड़क पर अपने आंदोलन पर और जोर देंगे और २०१९ में उन्हें हटा देंगे । देश को अब हमारे जैसे दलित, युवा आंदोलनों से निकले युवाओं की जरूरत है । देश को बांटने वाली राजनिती अब जनता समझ चुकी है ।

Related posts

અમદાવાદના ઝીકા વાયરસ કેસ મામલે : સૌ પ્રથમ વખત માર્ચ માસમાં સંસદમાં માહિતી અપાઈ હતી

aapnugujarat

सरसपुर में बुटलेगर का आतंक : वाहनों में तोड़फोड़

aapnugujarat

બાવળામાં ફોટો વાયરલ કરવા ધમકીથી ડરી સગીરાએ આપઘાત કર્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1