Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाकिस्तान की नापाक चाल : जाधव के साथ अधिकारियों की बातचीत को करेगा रिकॉर्ड

लंबे समय से पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव से भारतीय राजनयिकों की मुलाकात के प्रस्ताव में पड़ोसी देश ने अपनी नापाक चाल चल दी है । पाकिस्तान ने कहा है कि वह शुक्रवार शाम को ३.३० बजे भारतीय अधिकारियों को जाधव से मुलाकात की अनुमति देगा । कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच देने में अब तक आनाकानी कर रहे पाकिस्तान ने इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के फैसले के बाद भारत को दिए ऑफर में ‘खेल’ कर दिया है । पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारतीय अधिकारियों के साथ होने वाली जाधव की बातचीत को रिकॉर्ड करेगा ।
इस बीच पाकिस्तान के शर्तों के साथ दिए गए प्रस्ताव पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि हम फिलहाल ऑफर पर विचार कर रहे हैं और इसका पूरा आकलन करने के बाद ही पाकिस्तान को कूटनीतिक चैनल से जवाब दिया जाएगा । सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान जाधव के साथ अकेले में भारतीय अधिकारियों को नहीं मिलने देगा । इसीलिए पाकिस्तान ने मुलाकात के लिए तीन शर्ते लगाई हैं । तीन शर्तों में पहली शर्त-जाधव से जिस रूम में भारतीय अधिकारी बातचीत करेंगे, उसमें पाकिस्तानी अधिकारी मौजूद रहेगा । दूसरी शर्त-कमरे में सीसीटीवी होगा । तीसरी शर्त -कमरे में बातचीत को रिकॉर्ड करने की सुविधा होगी । पाकिस्तान की इन शर्तों को देखें तो साफ है कि पाकिस्तानी अधिकारी भारतीय अधिकारियों और जाधव के बीच होने वाली पूरी बातचीत को सुन सकेंगे । पाकिस्तान का मानना है कि यह वैश्विक मानकों और भारतीय कानूनों के मुताबिक सही है । उधर, अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या भारत इसे स्वीकार करेगा या नहीं । सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान लगातार इस बात पर जोर दे रहा है कि जाधव जब भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे, उस समय उनका एक अधिकारी वहां मौजूद रहेगा । हालांकि दोनों ही पक्ष बातचीत की शर्तों को सार्वजनिक रूप से बताने से बच रहे हैं ।

Related posts

India’s decission joining US ban will affect India-Iran bilateral trade

aapnugujarat

महाभियोग मामले पर ट्रंप ने जताई नाराजगी

aapnugujarat

काबुल के पुल-ए-चरखी रोड पर विस्‍फोट, 6 लोगों की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1