Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह के घर सीबीआई का छापा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में डीएम आईएएस अभय सिंह के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है । बताया जा रहा है कि यह छापेमारी उनके ऊपर लगे खनन घोटाले को लेकर की गई है । पिछली सरकार में अभय सिंह फतेहपुर के डीएम थे, इस दौरान उन पर अवैध रूप से खनन करवाने का आरोप लगा था । इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है । सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान सीबीआई को उनके आवास पर इतने नोट मिले कि उनकी गिनती के लिए सीबीआई ने मशीन मंगवाई । सीबीआई की टीम सुबह-सुबह डीएम के आवास और कार्यालय पर पहुंची । यहां पर सभी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई । गेट पर फोर्स तैनात कर दी गई । टीम ने लगभग दो घंटे तक आईएएस अभय सिंह के साथ उनके आवास पर बंद करके पूछताछ की । इस दौरान उनके घर की तलाशी की गई । तलाशी के दौरान ४७ लाख रुपये कैश बरामद किए गए । घर से कैश बरामद, अधिकारी भी हैरान सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान आईएएस के घर से सीबीआई को नोटों की कई गड्डियां मिलीं । इन गड्डियों को गिनवाने के लिए बाद में मशीन मंगवाई गई । लोगों को नोट गिनने वाली मशीन का पता तब चला जब छापेमारी के दौरान एक गाड़ी डीएम के आवास से बाहर गई और कुछ देर बाद वापस लौटी । वापस लौटने के दौरान गाड़ी में लोगों ने नोट गिनने की मशीन देखी । इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईएएस के घर से काफी नगदी बरामद हुई है । अभय सिंह समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार में फतेहपुर के डीएम थे । बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने सारे नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से खनन पट्टे किए । हाई कोर्ट की रोक के बावजूद लोगों को अवैध खन की रेवड़ी बांटी गई । वह मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं । उन्हें लगभग पांच महीने पहले ही बुलंदशहर का डीएम बनाया गया था । सीबीआई ने अवैध खनन मामले में यूपी के बारह ठिकानों पर छापेमारी की । टीम ने बुलंदशहर के अलावा लखनऊ, फतेहपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, नोएडा, गोरखपुर, देवरिया में छापे मारे । लखनऊ में आईएएस विवेक कुमार के घर पर छापेमारी चल रही है । विवेक कुमार पर देवरिया के डीएम रहते खनन पट्टों में गड़बड़ी का आरोप लगा था ।

Related posts

ચૂંટણી સફળતા પ્રાપ્ત કરવાની બાબતમાં વડાપ્રધાન નરેન્દ્ર મોદી સૌથી શક્તિશાળી નેતા

aapnugujarat

रसोई गैस पर अब मिलेगी दोगुनी सब्सिडी

aapnugujarat

આધારમાં અપડેટ કરાવવા માટે લાગશે રૂપિયા ૧૦૦નો ચાર્જ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1