Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

Iraq में अमेरिकी सेना का विमान क्रैश

इराक में अमेरिकी वायुसेना का एक विमान इराक में क्रैश होने से 4 सैनिक घायल हो गए। हादसा राजधानी बगदाद से उत्तर में स्थित इराकी सैन्य अड्डे पर हुआ। अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक विमान में कुल 33 लोग सवार थे। हादसे में दो पायलट सहित चार सैनिक घायल हुए हैं। फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। हादसे की जांच भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी सेना का विमान C-130 इराक के कैंप ताजी में दीवार से टकराया जिसके बाद उसमें आग लग गई।
हादसे की चपेट में आने से चार सैनिक भी घायल हो गए। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन के प्रवक्ता माइल्स कैगिन्स ने इसे महज दुर्घटना बताया है। इराकी सेना के अधिकारी ने कहा, विमान में चालक दल के 7 क्रू सदस्य व 26 यात्री सवार थे। वहीं इराकी सेना ने बगदाद हवाई अड्डे के पास ही एक मिसाइल मार गिराने का भी दावा भी किया है। इराकी सेना के बयान में कहा गया है, यह मिसाइल हवाई अड्डे के दक्षिण में एक क्षेत्र से लॉन्च की गई थी। मिसाइल दागने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि इस हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

Related posts

ક્યુબામાં કોન્ડોમનો અવળો ઉપયોગ

aapnugujarat

भारत जाना सम्मान की बात : ट्रंप

aapnugujarat

ભારતે ૭૨ દેશોને રસીના ૫.૯૪ કરોડ ડોઝ મોકલ્યા : કેન્દ્રીય સ્વાસ્થ્ય મંત્રી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1