Aapnu Gujarat
ગુજરાત

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम : बच्चों के लिए १० लाख का खर्च करेगी म्युनिसिपल

राज्य सरकार द्वारा २२ से २४ जून के दौरान स्कुल प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित हो रहा हैं ऐसे समय में अहमदाबाद शहर में स्थित २०९५ आंगणवाडी की ३ से ६ साल के बच्चों को कुरिकुलम, ड्रोइंगबूक, वगैरह देने के लिए २० लाख का खर्च करने के लिए म्युनिसिपल स्टेन्डिंग कमिटी की बैठक मंे मंजूरी दी गई हैं । मिली जानकारी के अनुसार २२ से २४ दून के दौरान राज्य सरकार द्वारा स्कुल प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया हैं । इस समय अहमदाबाद शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित कुल मिलाकर २०९५ आंगणवाडियों में पढ़ाई कर रहे ३ से ६ साल के बच्चों को कुरिकुलम भाग- २ और ड्रोइग बुक प्रति आगंणवाडी छपवाकर अहमदाबाद जिला पंचायत के अनुभवी प्रिन्टर एशियन प्रिन्टरी से १० लाख के खर्च पर खरीदने म्युनिसिपल कोर्पोरेशन की महिला और बाल कल्याण कमिटी ने प्रस्ताव कर स्टेन्डिंग कमिटी की मंजूरी मांगी थी । इस प्रस्ताव में बाल कल्याण कमिटी द्वारा ऐसी भी अपील की गई हैं कि ड्रोइगबुक कुल ५२३७५ छपवानी थी लेकिन फिलहाल सिर्फ २५ हजार छापने मंजूरी दी जाए । स्टेन्डिंग कमिटी के सामने मंजूरी के लिए भेेजे गए प्रस्ताव के मामले में आज चर्चा हुई थी कि कार्यक्रम राज्य सरकार का पब्लिसिटी भी सरकार की होने वाली हैं । जबकि यह पूरा खर्चा म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के जिम्मे डाल दिया गया हैं । क्योंकि जो वितरण किया जाएगा उसमें कक्षा-१ से ३ के बच्चों को वंचित रखा जाएगा ।

Related posts

રાજપીપલા માહિતી કચેરી ખાતેથી રોજગાર સમાચારનો  કારકિર્દી માર્ગદર્શન વિશેષાંક-૨૦૧૭ વેચાણથી ઉપલબ્ધ

aapnugujarat

રાજ્ય સરકાર સામે શંકરસિંહ વાઘેલાએ બાંયો ચઢાવી

editor

વડોદરામાં પીએસઆઇ દ્વારા સર્વિસ રિવોલ્વરથી આપઘાત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1