Aapnu Gujarat
ગુજરાત

९१ लाख की रद्द चलन की नोटों के साथ छह की गिरफ्तारी

सरदार पटेल रिंगरोड पर बाकरोल सर्कल निकट से अहमदाबाद ग्रामीण एसओजी ने रद्द हुई ५०० रुपये और १००० की कुल ९१.२८ लाख रुपये की नोटों के साथ छह शख्स की गिरफ्तारी की गई है । आरोपियों ने यह पुरानी नोट बदलने के लिए मोल में घूम रहे थे तब मिली जानकारी के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है । पुलिस ने फिलहाल आरोपी यह नोटों को किसे बदलने के लिए देनेवाले थे इसकी पूछताछ शुरू की है । रद्द हुई ५०० रुपये और १००० रुपये की नोट कई शख्स बदलने के लिए आ रहे है ऐसी जानकारी के आधार पर गत दिन अहमदाबाद ग्रामीण एसओजी ने सरदार पटेल रिंगरोड पर बाकरोल सर्कल के निकट निगरानी रखी थी । इसी दौरान एक शेवरोलेट क्रूज कार आने पर पुलिस ने इसे रोका था । कार में जांच करने पर पुलिस को दो थैला मिला था, जिसमें ५०० और १००० रुपये की रद्द हुई कुल ९१.२८ लाख रुपये की नोट मिली थी । पुलिस के बताये अनुसार कुल छह शख्स यह नोट बदलने जा रहे थे । सभी शख्स अहमदाबाद और गांधीनगर क्षेत्र के निवासी है । आरोपियों ने यह नोटों को एक करोड़ के सामने नई २० से २५ लाख रुपये की नोट कमिशन पर लेने के लिए घूम रहे थे तब पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया था ।

Related posts

અમદાવાદમાં માલધારીઓ દાણીલીમડા ઢોરવાડાની બહાર ઊમટી પડતા ચક્કાજામ

aapnugujarat

સરકાર ખેડૂત પાસે એક લાખ મેટ્રિક ટન મગફળી ખરીદશે

aapnugujarat

मोदी की गुजरात दौरे को लेकर तैयारियां

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1