Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पाटीदार युवक से मारपीट के आरोप में कृष्णनगर पुलिस स्टेशन के पीएसआई अंसारी सस्पेन्ड

नरोड़ा में एक पाटीदार युवक को शहर के कृष्णनगर पुलिस स्टेशन के पीएसआई ए एस अंसारी और हेड कोन्स्टेबल अशोकभाई द्वारा मारपीट के मामले में आखिर में पीएसआई ए एस अंसारी को सस्पेन्ड कर दिया गया हैं । शहर पुलिस कमिश्नर के आदेश के कारण डीसीपी जॉन -४ द्वारा पीएसआई अंसारी को सस्पेन्ड कर दिया गया हैं । मेहसाणा में पाटीदार युवक की कस्टोडियल डेथ के बाद अहमदाबाद में पाटीदार युवक के साथ मारपीट की गंभीर असर हुई हैं। दूसरी तरफ इस घटना में नरोड़ा पुलिस द्वारा जांच जारी हैं । उल्लेखनीय हैं कि कठवाडा रास्ते पर पंचकुटीर फ्लेट मंे रहते संदीप महेन्द्रभाई पटेल उसकी धोखाधड़ी की दी अर्जी पर शिकायत दाखिल हुई या नहीं, जांच के बारे में जानकारी लेने के लिए पहुंचा था । तब जिम्मेदारी पर पीएसआई अंसारी और हेड कोन्स्टेबल अशोकभाई उपस्थित थे । पाटीदार युवक द्वारा अर्जी के मुद्दे पर बात करने पर पीएसआई अंसारी ने कहा कि अर्जी की जांच मुझे करनी हैं तु मेरा साहब नहीं हैं । जिसके बाद पाटीदार युवक ने अपील की थी कि मेरे साथ धोखाधड़ी हुई हैं उसके सबूत मेरे पास हैं । इतनी सी बात में पीएसआई ने आक्रोशित रवैया अपनाते हुए पाटीदार युवक को थप्पड़ मारी थी । जिसके बाद कोन्स्टेबल ने पाटीदार युवक को पीठ पर लाठी से मारपीट की थी । पुलिस कर्मचारियों द्वारा धमकी दी गई हैं तु जहां रहता है वहां कृष्णनगर पुलिस स्टेसन लगता हैं मुझे नरोड़ा में रहने नहीं देंगे । जिसके बाद घायल युवक को उसके मित्र द्वारा १०८ बुलाकर इलाज के लिए पहुंचाया था । मामले में पाटीदार युवक संदीप ने कृष्णनगर पुलिस स्टेशन के पीएसआई अंसारी और कोनस्टेबल अशोकभाई के खिलाफ नरोड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी । जिसके बाद आज पीएसआई अंसारी को सस्पेन्ड कर दिया गया हैं ।

Related posts

મતદાન દરમિયાન અમદાવાદથી સૌથી વધુ ફરિયાદ મળી,રાજ્યનાં મુખ્ય ચૂંટણી કમિશ્નરે માહિતી આપી

aapnugujarat

અમદાવાદ શહેરની અંદર સોલર છત પર લગાવવાનો વધી રહ્યો છે ટ્રેન્ડ

aapnugujarat

માંડલ મોતિયા ઓપરેશન કેસમાં હાઈકોર્ટની હેલ્થ સેક્રેટરીને નોટિસ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1