Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 550 रुपए लुढ़ककर 38,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 600 रुपए टूटकर 45,200 रुपए प्रति किलोग्राम रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 9.65 डॉलर गिरकर 1,463 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। सोमवार को कारोबार के दौरान यह 1,458.50 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया था जो 06 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी पांच डॉलर टूटकर 1,467.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर की मजबूती के दबाव में पीली धातु में गिरावट देखी गई है। साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के समाधान की उम्मीद से सोने पर और दबाव रहा। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर टूटकर 17.01 डॉलर प्रति औंस पर रही। स्थानीय बाजार में सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। सोना स्टैंडर्ड 550 रुपए लुढ़ककर 38,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना स्टैंडर्ड भी 38,300 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 300 रुपए फिसलकर 30,000 रुपए पर रही।

Related posts

સંસદ પર હુમલો કરવા ખાલિસ્તાની ત્રાસવાદી સજ્જ

aapnugujarat

બંગાળમાં ચૂંટણી પ્રચારનો અંત

aapnugujarat

HDFC नेब्याज दरों में की कटौती

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1