Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांगो बुखार से तीन मौत : जामडी की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव

राज्य में फिलहाल कांगो बुखार का आतंक बढ़ रहा है । लींबडी तहसील के जामडी गांव की सुखीबहन मेणिया और लीलाबहन सिंधव के कांगो बुखार से मौत होने के बाद बुधवार को भावनगर में अमुबहन नाम की और एक महिला की मौत हुई है । इस तरह, कांगो बुखार के चपेट में अभी तक तीन महिला की मौत दर्ज होने से राज्य स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है । दूसरी तरफ, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत की भावना फैल गई । फिलहाल कांगो बुखार के लक्षण वाले नौ लोगों को अस्पताल में उपचार के तहत रखा गया है । जिसमें हलवद के ३, एक रायखड का युवक, दो डॉक्टर, २ पैरामेडिकल स्टाफ और जामडी की महिला भी शामिल है । हालांकि, गुरुवार को दोपहर बाद हलवद के तीन, दो डॉक्टर, दो पेरा मेडिकल और एक अहमदाबाद के मरीजों के कांगो के रिपोर्ट नेगेटिव आये है । प्राथमिक रिपोर्ट में उनको कांगो बुखार नहीं होने का सामने आया है । जबकि जामडी की कुमर बहन सिंधव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इसके पहले २० अगस्त को कांगो बुखार की वजह से जान गंवाने वाली लीलाबहन सिंधव के सास कुमरबहन सिंधव (उम्र.९५) को २५ अगस्त को लींबडी से अहमदाबाद सिविल में भर्ती कराया गया था । उनको रीबावेरिन नाम की दवाई दी गई थी । इसके बाद सुरेन्द्रनगर से मरीजों का रिपोर्ट पूना की लेब में भेजा गया । जहां उनका कांगो का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है । जबकि अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने भी अपना रिपोर्ट पूना भेजा है । जिसका रिपोर्ट आना बाकी है । जबकि इसकी उपचार करने वाली नर्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । इस दौरान भावनगर की कमलेज गांव की २५ वर्ष की महिला अमुबहन को बुखार आने पर इसे गत २२ अगस्त को भावनगर की सर टी अस्पताल में भर्ती कराई गई थी । यहां इसके ब्लड के सैंपल लेकर पूना की लेबोरेटरी में भेजा गया था । लेकिन महिला को और उपचार मिले इसके पहले ही रात को दो बजे इसकी मौत हो गई ।

Related posts

ગરબા સ્થળ પર સુરક્ષા પૂરી પાડતી એજન્સીઓની માંગ વધી

aapnugujarat

गुजरात मंे किलर स्वाइन फ्लू से और तीन की मौत हुई

aapnugujarat

લીલાધર વાઘેલા બનાસકાંઠા સીટ પરથી ચૂંટણી લડવા ઈચ્છુક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1