Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अनंत सिंह पर UAPA एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर अनलॉफुल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। उनके खिलाफ पटना जिले के बाढ़ थाना में आर्म्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि शुक्रवार को नदावां गांव स्थित उनके पैतृक आवास से प्रतिबंधित अत्याधुनिक हथियार एके 47 बरामद किया गया था। इसके साथ ही दो ग्रेनेड और बड़ी संख्या में कारतूस भी बरामद किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब इस मामले की जांच में स्पेशल टॉस्क फोर्स के साथ ही एनआइए की टीम भी जुट गई है।
बताया जा रहा है कि आज फिर एटीएस की टीम अनंत सिंह के गांव नदावां जाएगी। वहीं जानकारी के अनुसार एएसपी लिपि सिंह इस मामले की जांच करेंगी। दरअसल यह मामला एक विधायक और अत्याधुनिक हथियार एके 47 से जुड़ा है और ग्रेनेड की भी बरामदगी हुई है। इसलिए यह मामला थाना स्तर के किसी अधिकारी को न देकर एएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपा गया है।

Related posts

બળવાખોરોએ શિવસેનાને તોડવાનું કામ કર્યું છે : UDDHAV THCKERAY

aapnugujarat

अयोध्या मामला: 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई : सर्वोच्च न्यायालय

aapnugujarat

દેશમાં સ્પીડ બ્રેકરનાં કારણે દરરોજ ૩૦ દુર્ઘટનાઓ થઇ રહી છે : રિપોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1