Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में दो वर्ष में १७७ लोगों ने हथियार के लाइसेंस प्राप्त किए

अहमदाबाद शहर सहित राज्यभर में अब बढ़ रही असुरक्षा की भावना, बढ़ रही क्राइम और हिंसा की घटनाओं के बीच तथा आत्मरक्षा के लिए इस समाज में हथियार रखने का ट्रेंड जैसे कि बढ़ता जा रहा है । अहमदाबाद शहर में भी पिछले दो वर्ष में १७७ लोगों ने बंदूक, रिवाल्वर सहित के हथियारों के लाइसेंस प्राप्त किए हैं । जिस प्रकार से कलेक्टर, पुलिस सहित के शासन समक्ष नागरिकों द्वारा हथियारों के लाइसेंस लेन के लिए जो अर्जी आ रही है यह देखते हुए अहमदाबाद शहर सहित राज्यभर में विशेष करके लोगों में और समाज में असुरक्षा की भावना मजबूत बनती जा रही है । विधानसभा में गृह विभाग ने आंकड़ा पेश किया है कि, अहमदाबाद में फसल सुरक्षा के लिए एक भी व्यक्ति को हथियार का लाइसेंस नहीं दिया गया है । जबकि आत्मरक्षा के लिए ५१०४ लोग हथियार के लाइसेंस रखते हैं ।
गुजरात में प्रतिदिन आत्मरक्षा के लिए हथियार रखने का ट्रेंड बढ़ रहा है । विशेष करके रिवाल्वर और बंदूक रखने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा अर्जी करते देखने को मिल रहे हैं । अहमदाबाद में ५१०४ लोगों के पास आत्मरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस हैं । पिछले दो वर्ष में अहमदाबाद में १७७ लोगों द्वारा हथियार रखने के लिए नया लाइसेंस लिया गया है । जबकि १७२० जितने रिन्यू तथा ८६ लाइसेंस रद्द किए गए थे । गुजरात में बढ़ रही क्राइम, हिंसा सहित की चिंताजनक स्थिति के बीच अब लोग अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस या प्रशासन पर विश्वास करने के बदले रिवाल्वर, बंदूक, पिस्तौल सहित के हथियार रखने के लिए अर्जी करके लाइसेंस प्राप्त करने लगे हैं । समाज में जिस प्रकार से लोगों में असुरक्षा की भावना मजबूत बनती जा रही है यह एक तरीके से पुलिस और संबंधित प्रशासन की ड्‌यूटी के खिलाफ भी गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं । अहमदाबाद में हर वर्ष औसत १०० से ज्यादा लोग हथियार के लाइसेंस प्राप्त करते हैं । राज्य के अन्य शहरों में भी कुछ इसी प्रकार की स्थिति जैसी ही है ।

Related posts

ભાજપમાં ભંગાણ : પૂર્વ પ્રમુખ રાજેન્દ્ર જોષી કોંગ્રેસમાં જોડાયા : બનાસકાંઠા જિલ્લા પંચાયતની ચૂંટણી પૂર્વે ફટકો

aapnugujarat

સાબરમતીને નર્મદાનું એક ટીપું પાણી પણ નહીં મળે

aapnugujarat

WREU और AIRF ने सरकार विरुद्ध खोला अपना मोर्चा, 6 जूलाई तक यथावत रहेगा आंदोलन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1