Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 793 अंक फिसला और निफ्टी 11560 पर बंद

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 371 अंक यानि 0.94 फीसदी गिरकर 39141.83 पर और निफ्टी 122.20 अंक यानि 1.03 फीसदी गिरकर 11,688.95 पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स 900 अंक यानि 2.29 फीसदी गिरकर 38608 पर और निफ्टी 269 अंक यानि 2.28 फीसदी गिरकर 11,541 के स्तर पर पहुंच गया। इस सप्ताह में निवेशकों की नजर औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के आंकड़ों पर रहेगी। मई के औद्योगिक उत्पादन और जून की खुदरा महंगाई के आंकड़े 12 जुलाई को जारी होने हैं। इसके अलावा वे मानसून की प्रगति पर भी नजर बनाए रखेंगे। 
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.46 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.99 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बैंक, मेटल, फार्मा, ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3.26 फीसदी, बैंक निफ्टी 2.77 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.57 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बजट के कुछ प्रस्तावों से बाजार खुश नहीं है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को पेश बजट में सूचीबद्ध कंपनियों में न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है। बजट में बायबैक पर 20 फीसदी टैक्स का प्रस्ताव किया गया है। अमेरिका में रोजगार के आंकड़ों का असर एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के रूप में देखने को मिला। सुबह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 2.5 फीसदी कमजोरी थी। जून तिमाही के कंपनियों के नतीजे आने से पहले निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। इस हफ्ते मंगलवार को नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले टीसीएस मंगलवार को अपने नतीजे घोषित करेगी। वहीं इंफोसिस शुक्रवार को अपने नतीजे घोषित करेगी।

Related posts

FPIનો ડેબ્ટ માર્કેટમાં આત્મવિશ્વાસ અકબંધ

aapnugujarat

ચાર વર્ષ બાદ રેપો અને રિવર્સ રેપોરેટમાં વધારો

aapnugujarat

આઇટી કંપનીઓ કર્મચારી ઘટાડી રહી છે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1