Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

देवघर कोषागार अवैध निकासी मामला: लालू यादव की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की चारा घोटाला मामले में जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी। झारखंड हाईकोर्ट में इस मामले की कल सुनवाई होगी। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अदालत में अपना जवाब दायर कर दिया है। जस्टिस एके सिंह की कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के लिए यह याचिका सूचीबद्ध की गई है। देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव की ओर से याचिका दायर की गई है। इस मामले में सीबीआई कोर्ट लालू प्रसाद को साढ़े 3 साल की सजा दे चुकी है। पूर्व सीएम लालू की तरफ से देवघर कोषागार मामले में जमानत याचिका दायर की गई है। याचिका में आधी सजा काट लेने का हवाला देते हुए बेल मांगा गया है। इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान भी झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को जमानत देने से इनकार कर दिया था। उनकी ओर से बीमारी के इलाज का हवाला देकर जमानत मांगी गई थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री को चारा घोटाले के दुमका, देवघर और चाईबासा मामले में सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई है। इन तीनों मामलों में वे सजा काट रहे हैं। तीनों ही मामलों में उनकी ओर से झारखंड हाइकोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं, जो अभी लंबित हैं। एक साथ कई बीमारियों से जूझ रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इन दिनों रांची स्थित रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं।

Related posts

બાથટબમાં ડુબવાથી શ્રીદેવીનું મોત થયું : ઓટોસ્પી રિપોર્ટ

aapnugujarat

બજારમાં નવો પાક ન આવતાં ડુંગળીના ભાવ ૫૦ રૂપિયા કિલોને પાર કરશે

aapnugujarat

૨૦૨૨ સુધીમાં બધાને મળશે ઘર, અડધું કામ થયું પૂરું : મોદી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1