Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मौसम विभाग का अनुमान, सोमवार से मानसून गुजरात में देगा दस्तक

फिलहाल गुजरात में मानसून का इंतजार दिल थाम कर गुजरात के लोग कर रहे है. लेकिन मानसून की दस्तक अब कुछ दिन बाद गुजरात के सभी शहरों में दिखने को मिल सकती है। पिछले दिनों वायु चक्रवात की वजह से भले ही गुजरात के कुछ शहरों में बारिश हुई हो लेकिन बरसाद का इंतजार थोडा गुजरात के लोगों के लिए लंबा हो गया है। 
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार चोमासा अपनी दस्तक गुजरात में देगा। सरकार ने इसके साथ ही गुजरात के दक्षिण में कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है इनमें वलसाड, नवसारी, दांग और गीर सोमनाथ शामिल है। दक्षिण-पश्चिम मानसून 9 दिनों की देरी से गुजरात पहुंचेगा। मौसम विभाग के रिजनल डायरेक्टर जयंत सरकार के अनुसार मानसून की रफ्तार सही है और यह राज्य के दक्षिणी हिस्से में 24 जून को पहुंच जाएगा। 
मौसम विभाग ने बताया कि वायु की वजह से राज्य के कुछ इलाकों में बरसात हुई लेकिन जल्द ही मानसून गुजरात में अपना रुप दिखायेगा जिसमें वलसाड, नवसारी, दांग और गीर सोमनाथ जिलों में भारी बारिश के चलते इंतजाम किया गये है। जून महीने में प्री मानसून बारिश अच्छी हुई है जो हर साल इतनी नहीं होती। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में ज्यादातर इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Related posts

हिंतमनगर में कक्षा-१२वीं के छात्र की आत्महत्या से सनसनी

aapnugujarat

હિંમતનગર ખાતે ભારતીય જનતા યુવા મોરચા દ્વારા મહાસ્વચ્છતા અભિયાનને વર્લ્ડ રેકોર્ડ દ્વારા સન્માનિત કરવામાં આવ્યો

aapnugujarat

વકીલની ધરપકડના કેસમાં સંજીવ ભટ્ટને જામીન આપવા સુપ્રીમ કોર્ટનો ઇનકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1