Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

लगातार दूसरे सप्ताह बढ़ी सोने-चांदी की चमक

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के दाम बढ़ने से घरेलू बाजार में भी इनके दाम लगातार दूसरे सप्ताह बढ़े हैं। सोना 500 रुपए की साप्ताहिक तेजी के साथ 33,620 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 770 रुपए की बढ़त में 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह सोना हाजिर 35.10 डॉलर यानी 2.69 प्रतिशत चमककर 1,340.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 34.70 डॉलर की बढ़त में सप्ताहांत पर 1,344.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 18 और 19 जून को होने वाली बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। इससे निवेशकों का रुझान सोने में बढ़ा है और पीली धातु महंगी हुई है। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी गत सप्ताह 0.44 डॉलर यानी 2.94 प्रतिशत की बढ़त में 14.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Related posts

अब जल्द WhatsApp Pay के जरिए भारत में मैसेज की तरह भेज सकेंगे पैसे

aapnugujarat

વડાપ્રધાન મોદીના હસ્તે બનાસકાંઠામાં બનાસ ડેરી સંકુલનુ લોકાર્પણ

aapnugujarat

ऑटो सेक्टर की गिरावट के लिए बीएस-6 मॉडल जिम्मेदार : वित्तमंत्री

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1