Aapnu Gujarat
રમતગમત

विश्व कप के लिए हमारी तरकश में हैं काफी तीर : रवि शास्त्री

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विश्व कप के लिए भारत की तरकश में काफी तीर है जिससे स्पष्ट हो गया कि हालात के अनुरूप टीम संयोजन तय किया जाएगा । विजय शंकर के चुने जाने पर माना जा रहा था कि तमिलनाडु का यह हरफनमौला चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा लेकिन शास्त्री ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का क्रम तय नहीं हैं । उन्होंने कहा, हमारी टीम में लचीलापन है । जरूरत के हिसाब से तय होगा । हमारी तरकश में काफी तीर है । हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो चौथे नंबर पर उतर सकते हैं । मुझे उसकी चिंता नहीं है । उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, हमारे १५ खिलाड़ी कभी भी, कहीं भी खेल सकते हैं । अगर कोई तेज गेंदबाज घायल है तो उसका विकल्प भी मौजूद है । आईसीसी विश्व कप ३० मई से १४ जुलाई तक इंग्लैंड में खेला जाएगा । हरफनमौला केदार जाधव को आईपीएल के दौरान कलाई में चोट लगी जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव फॉर्म में नहीें है लेकिन कोच ने कहा कि वह इसे लेकर चिंतित नहीं है । उन्होंने कहा मैं इससे चिंतित नहीं हूं । जब हम २२ को उड़ान भरेंगे तो देखेंगे कि उसमें कौन १५ खिलाड़ी है । केदार को फ्रैयचर नहीं हुआ है । हम इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी काफी समय है । शास्त्री ने कहा कि विश्वकप के लिए कोई पहले से रणनीति नहीं बना सकता और तैयारी के लिए चार साल का समय रहता है । उन्होंने कहा, ऐसे बड़े टूर्नामेंट में जरूरत के हिसाब से चीजें तय होती है । विश्वकप के बीच चार साल का समय तैयारी के लिए होता ही है । पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का प्रदर्शन देखने लायक होगा । उन्होंने कहा, जब वेस्टइंडीज टीम भारत में थी तब मैने कहा था कि भले ही हमने उन्हें हरा दिया लेकिन उन्होंने शानदार क्रिकेट खेली । उस समय टीम में क्रिस गेल और आंद्रे रसेल नहीं थे । ऑस्ट्रेलिया के बारे में उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले २५ साल में सबसे ज्यादा विश्वकप जीते हैं ।

Related posts

આજથી પર્થમાં ભારત – ઓસ્ટ્રેલિયા વચ્ચે બીજી ટેસ્ટ

aapnugujarat

हैदराबाद ने हमसे बेहतर तरीके से पिच को पढ़ा : अय्यर

editor

वेस्ट इंडीज के लिए टीम इंडिया रवाना, कुंबले नहीं गए

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1