Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बचने के लिए थर्मल सूट पहन रहे हैं पाक सैनिक

सीमा पर भारत द्वारा लगाए गए नाइट विजन डिवाइस से बचने के लिए पाकिस्तान ने नया तरीका अपनाया है । रात में भारतीय उपकरणों की नजर में पकड़े न जा सकें, इससे बचने के लिए पाकिस्तान के जवान शरीर की गर्मी छिपानेवाले स्पेशल सूट पहन रहे हैं । दरअसल ये उपकरण शरीर की गर्मी से ही सीमा पर हलचल का अनुमान लगा पाते हैं । सुरक्षा एजेंसियों को पता चला है कि इसी तरह का सूट पहनकर पाक सैनिकों ने एक बीएसएफ जवान पर हमला किया, जिसमें वह शहीद हो गए । पहली बार हुई इस तरह की घटना से अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार टॉप कमांडरों की चिंता बढ़ गई है । अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ की १९२वीं बटैलियन के कॉन्स्टेबल सीताराम यादव (२८) आरएसपुरा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगी अग्रिम चौकी पर तैनात थे । १८ मई को रात करीब १.३० बजे पाकिस्तान की ओर से स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) या किसी आतंकी ने उन्हें बेहद करीब से गोली मारी । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सीताराम को नजदीकी चौकी पर तैनात बीएसएफ के २ जवानों ने तत्काल निकाला, लेकिन बचाया नहीं जा सका । शुरूआत में बीएसएफ कमांडरों को लगा कि सीताराम को सीमापार से किसी स्नाइपर ने गोली मारी है, लेकिन हैंड-हेल्ड थर्मल इमेजर (एचएचटीआई) में एक गहरे काले रंग की छाया जैसी आकृति दिखाई दी । यह बीएसएफ चौकी के बेहद नजदीक तक आई और फिर गोली चली । चिंता की बात यह है कि नाइट विजन और सर्विलांस के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में लगाए गए एचएचटीआई इस काली छाया को पकड़ नहीं सके ।

Related posts

मनी लॉन्ड्रिंग केस : तिहाड़ जेल भेजे गए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

aapnugujarat

કાર્તિ ચિદમ્બરમ વધુ ત્રણ દિવસ કસ્ટડીમાં

aapnugujarat

दिल्ली-मुंबई के बीच जल्द चलेगी नई और तेज रफ्तार वाली राजधानी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1