Aapnu Gujarat
રમતગમત

महेंद्र सिंह धोनी एक स्ट्रीट स्मार्ट क्रिकेटर हैं : हरभजन

टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पिछले १० साल से इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन इस बार वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे । हरभजन सिंह ने अपने लंबे करियर में कई कप्तानों की अगुआई में क्रिकेट खेला है । लेकिन उन्होंने बताया कि वह क्यों महेंद्र सिंह धोनी को महान कप्तान मानते है । चेन्नै सुपर किंग्स की मीडिया टीम से बात करते हुए ३७ वर्षीय इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि धोनी खेल को काफी अच्छी तरह समझते हैं । भज्जी ने कहा कि धोनी स्ट्रीट स्मार्ट क्रिकेटर हैं । हरभजन ने कहा, धोनी को खेल की बहुत अच्छी समज है । वह खेल में हमेशा आगे की सोचते हैं । मुझे लगता है कि किसी कप्तान के लिए यह बहुत अच्छी बात है । खास तौर पर टी-२० क्रिकेट में इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है । हरभजन से जब धोनी की अगुआई में खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, उनके साथ खेलना हमेशा से ही बहुत अच्छी बात रही है । मैं एक बार फिर उनके साथ मिलकर एक समान लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करेंगे । इस बार हमारी कोशिश चेन्नै के लिए ट्रोफी जीतने की होगी । आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे हरभजन को इस बार बेस प्राइस २ करोड़ रुपये में चेन्नै सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है । उन्होंने कहा, दो महान टीमों का हिस्सा होकर उन्हें काफी खुशी है । १० साल तक मैं मुंबई इंडियंस के साथ रहा और अब चेन्नै के साथ हूं ।

Related posts

રોનાલ્ડોની હેટ્રિકથી સ્પેન અને પોર્ટુગલ વચ્ચે મેચ ડ્રો

aapnugujarat

ઝિમ્બાબ્વે ૫ વર્ષ બાદ ટેસ્ટ જીત્યું, બાંગ્લાદેશને ૧૫૧ રનથી આપી હાર

aapnugujarat

छक्के मारने के लिए बड़े शरीर की जरूरत नहीं : शर्मा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1