Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात कांग्रेस : उम्मीदवारों की पसंदगी को लेकर मिटिंग

गुजरात विधानसभा के चुनावों की तारीख घोषित होने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनो ही पार्टी अपनी अपनी तैयारी में व्यस्त है । दोनों पार्टियां उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में लग गई है । बैठकों का सिलसिला दोनों पार्टियों में चल रहा है । अल्पेश ठाकोर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद नए समीकरण दिख रहे है । कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटि की बैठकों का दौर दिल्ली में चल रहा है । कांग्रेस की और से पहले दक्षिण गुजरात और बाद में सौराष्ट्र की सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची घोषित की जाएगी । ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर की पसंदगी को भी महत्व मिलने की संभावना दिख रही है ।
हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी भी भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का समर्थन करने का संकेत दे चुके है जिससे दोनों नेताओं को विश्वास में रखने के लिए भी बातचीत चल रही है । कांग्रेस सबसे पहले दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र की बैठकों के लिए उम्मीदवार के नाम घोषित करेगी । दिल्ली की ओर से आदेश आने के बाद प्रदेश प्रमुख भरतसिंह सोलंकी समेत स्थानिक नेता दिल्ली पहुंच चुके है । स्क्रीनिंग कमिटि के सदस्यों के साथ गुजरात विधानसभा की १८२ सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम पसंद करने की बातचीत शुरु हो चुकी है । पिछले तीन दिनों से उम्मीदवारों की पसंदगी को लेकर बातचीत का दौर चल रहा है । आज लगातार तीसरे दिन भी दिल्ली में स्क्रीनिंग कमिटि की बैठक में गुजरात की वर्तमान राजकीय परिस्थिति, जातिवादी समीकरण और पाटीदार, दलित फेक्टर को लेकर चर्चा की गई । अल्पेश ठाकोर की सेना को कितनी सीटें दी जाए उसको लेकर भी चर्चा हुई । स्क्रीनिंग कमिटि के अध्यक्ष बाला साहब थोराट समेत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सभ्य मिटिंग में हाजिर रहे । भरतसिंह सोलंकी, गुजरात के कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत भी खास उपस्थित रहे ।

Related posts

ભચાઉ- સ્ટીલ કંપનીના બોઇલરમાં બ્લાસ્ટ

aapnugujarat

પાટણમાં ભાજપની પ્રતિષ્ઠા દાવ ઉપર : ગણતરીનો દોર

aapnugujarat

દક્ષિણ, મધ્ય ગુજરાત, સૌરાષ્ટ્રમાં ૯ ઇંચ સુધી વરસાદ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1