Aapnu Gujarat
व्यापार

Sensex up by 393.83 points, Nifty at 14,644.70

आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। दोपहर बाद बाजार में खरीदारी बढ़ी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 393.83 अंक यानी 0.80 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 49792.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 123.55 अंक (0.85 फीसदी) की बढ़त के साथ 14644.70 के स्तर पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स-निफ्टी का उच्चतम स्तर है। अमेरिका में ताजा प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी आई, जिससे घरेलू बाजार प्रभावित हुआ। चौतरफा तेजी के चलते सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 197 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 252.16 अंक या 0.51 फीसदी के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.45 अंक या 0.60 फीसदी चढ़ गया। केंद्रीय बजट से पहले निवेशक निवेश को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर बाजार विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। 
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, मारुति, विप्रो और अडाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं पावर ग्रिड, श्री सीमेंट, एनटीपीसी, गेल और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।आज फेडरल बैंक का शेयर 1.90 अंक (2.52 फीसदी) की तेजी के साथ 77.30 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 75.40 पर बंद हुआ था। फेडरल बैंक ने दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 404.10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 8.2 फीसदी कम है। बैंक के अनुसार अवरुद्ध ऋणों (एनपीए) में कमी के बावजूद कुछ मदों के लिए ऊंचा प्रावधान करने के कारण लाभ में कमी हुई है। 
शेयर बाजारों को सोमवार को दी गई नियामकीय सूचना के अनुसार, इस दौरान बैंक की कुल आय 3,941.36 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी तिमाही की 3,738.22 करोड़ रुपये की आय से बेहतर है। इस बार तीसरी तिमाही में बैंक का सकल एनपीए घट कर उसकी सम्पत्तियों (दिए गए बकाया ऋणों) के 2.71 फीसदी पर आ गया।  सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें पीएसयू बैंक, फार्मा, ऑटो, आईटी, बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक, मेटल, रियल्टी और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।
शेयर बाजारों के लिए साल 2020 काफी घटनाक्रमों वाला रहा। मार्च 2020 में भारत में कोरोना वायरस महामारी ने दस्तक दी। कोरोना वायरस से शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा। घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। मार्च में जहां शेयर बाजार धड़ाम हुआ था, वहीं साल के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी ने 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली।  आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 39.97 अंक (0.08 फीसदी) की बढ़त के साथ 49,438.26 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 12 अंक यानी 0.08 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 14,533.20 के स्तर पर खुला था। सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच मंगलवार को सेंसेक्स 834.02 अंक यानी 1.72 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 49398.29 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 239.85 अंक (1.68 फीसदी) की बढ़त के साथ 14521.15 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Related posts

गुजरात स्टार्टअप के मामले में अव्वल

aapnugujarat

हाउसिंग प्रॉजेक्ट पूरा करने के लिए स्पेशल फंड बनेगा

aapnugujarat

પાંચ રાજ્યોમાં અંદર ૧૫ એપ્રિલથી ઇ-વે બિલનો અમલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1