Aapnu Gujarat
व्यापार

हाउसिंग प्रॉजेक्ट पूरा करने के लिए स्पेशल फंड बनेगा

होम बायर्स को उनका घर जल्द दिलाने के लिए अब स्पेशल फंड बनाने पर विचार किया जा रहा है । इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर खरीदारों का सपना जल्द पूरा हो सकता है । सूत्रों के मुताबिक यह स्पेश्यल फंड १५०० करोड़ रुपये का हो सकता है । इसके लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार में बातचीत जारी है । स्पेशल फंड के माध्यम से जरूरतमंद बिल्डर्स को ३ से ५ फीसदी ब्याज दर के हिसाब से सस्ता कर्ज दिया जाएगा, ताकि वह अपने अटके हुए प्रॉजेक्ट्‌स को पूरा कर सकें । वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार स्पेशल फंड किस तरह से बनाया जाए, इस बारे में मंत्रियों का समूह प्रस्ताव को अंतिम रूप देगा । इस बारे में उत्तर प्रदेश सरकार से बात की गई है, क्योंकि सबसे ज्यादा रिहायशी प्रॉजेक्ट्‌स उत्तर प्रदेश में ही हैं और विवाद भी इन प्रॉजेक्ट्‌स पर चल रहा है । स्पेशल फंड नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के नेतृत्व में बनाया जाएगा । इसमें केंद्र और राज्य सरकार की भागीदारी कितनी होगी, यह भी जल्द तय किया जाएगा । ब्याज की सब्सिडी का केंद्र सरकार उठा सकती है । स्पेशल फंड से कर्ज किन प्रॉजेक्ट को दिया जाए, इसका चयन इस आधार पर किया जाएगा कि कौन सी परियोजनाओं का काम कितना पूरा हो चुका है । मौजूदा समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब ७० हाउजिंग प्रॉजेक्ट्‌स हैं । इनमें से अधिकांश फंड के अभाव में काफी समय में अटके हुए है या इनमें काम काफी धीमी गति से हो रहा है । इन हाउजिंग प्रॉजेक्ट्‌स को इस स्पेशल फंड से सस्ते में कर्ज दिया जाएगा ।

Related posts

દેવું ઓછું કરવા વેચાઇ શકે છે રિલાયન્સ જિઓની સંપત્તિ

aapnugujarat

अगले 5-7 साल में दो लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी IOC : आईओसी चेयरमैन संजीव सिंह

aapnugujarat

ભારત વિશ્વની ઝડપથી વધતી અર્થવ્યવસ્થા : આઈએમએફ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1