Aapnu Gujarat
व्यापार

रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद लुढ़का सेंसेक्स

दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एक बार फिर लॉकडाउन की आशंका और कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद यह लाल निशान पर बंद हुआ। इससे पहले कई दिनों से सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी बरकरार थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 263.72 अंक नीचे 48174.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53.25 अंक (0.38 फीसदी) की गिरावट के साथ 14146.25 के स्तर पर बंद हुआ। 
केंद्रीय बजट से पहले निवेशक निवेश को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। इसके साथ ही एशियाई बाजार में आज सुस्ती रही। इसमें जापान का निक्केई इंडेक्स गिरावट के साथ, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हेंगसेंग के बाजार सपाट बंद हुए हैं। निवेशक बाजार के प्रमुख शेयरों को बेच रहे हैं। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज पावर ग्रिड, हिंडाल्को, गेल, श्री सीमेंट और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एक्सिस बैंक, आईटीसी, रिलायंस, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मेटल, बैंक, मीडिया, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और फाइनेंस सर्विसेज हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ऑटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा लाल निशान पर। शेयर बाजारों के लिए साल 2020 काफी घटनाक्रमों वाला रहा। मार्च 2020 में भारत में कोरोना वायरस महामारी ने दस्तक दी। कोरोना वायरस से शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा। घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। मार्च में जहां शेयर बाजार धड़ाम हुआ था, वहीं साल के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी ने 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली। 
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में वृद्धि के साथ खुला था। 48,616.66 के रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 113.07 अंक चढ़कर 48,550.85 पर और निफ्टी 38.95 अंक बढ़कर 14,238.45 पर पहुंचा गया था। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों में उत्साह दिखा और यह हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 260.98 अंक ऊपर 48437.78 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी 66.60 अंक (0.47 फीसदी) की बढ़त के साथ 14199.50 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Related posts

દેશમાં ડિસેમ્બર સુધીમાં ૮.૭૪ લાખ કરોડનું ડાયરેક્ટ ટેક્સ કલેકશન, ૧૪.૧%નો ગ્રોથ

aapnugujarat

RBI ने HDFC बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोका

editor

एनआरआई विदेशी खातों पर भी आईटी विभाग की नजर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1