Aapnu Gujarat
गुजरात

अहमदाबाद हीरा मार्केट भी मंदी से पस्त

सूरत के बाद अहमदाबाद गुजरात का दूसरा सबसे बड़ा हीरा पॉलिशिंग सेंटर है । लेकिन मंदी के कारण यहां का हीरा उद्योग मुश्किल दौर से गुजर रहा है । त्योहारों का सीजन नजदीक है लेकिन हीरा उद्योग में काम करने वाले लोगों के पास न काम और न ही जेब में पैसे । बीते कुछ समय में हीरे पर काम करने वाले बहुत से कारखाने बंद हुए हैं । इनमें काम करने वाले लोगों की रोजी-रोटी साधन छिन गया है । हीरा उद्योग ने साल २००८ में भी मंदी का सामना किया था लेकिन बताया जा रहा है कि मौजूदा समय साल २००८ से कहीं ज्यादा खराब है । हीरे के बहुत से व्यापारी कहते हैं कि उन्होंने अपने अभी तक के करियर में इतना बुरा समय नहीं देखा है । हीरे के व्यापारियों के पास इस समय करोड़ों के हीरों का भंडार है लेकिन मांग न होने की वजह से सारा माल डंप है । चूंकि माल बिक नहीं रहा है इसलिए मालिक अपने कारखाने में काम करने वालों का वेतन तक नहीं चुका पा रहे हैं । ये हालात कब तक चलेंगे कोई नहीं जानता ।

Related posts

એસટીની હડતાળથી મુસાફરો અટવાયા, ખાનગી વાહનોએ ચલાવી લુંટ

aapnugujarat

ઉદ્યોગો માટેની જમીનના કાયદામાં ધરખમ સુધારા લાવતું બિલ ટૂંક સમયમાં વિધાનસભામાં લવાશે

aapnugujarat

દેશના ૩ રાજયની હાઇકોર્ટમાં ગુજરાતી ચીફ જસ્ટિસ બન્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1