Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सरकारी बॉन्ड की विदेशों में बिक्री से नुकसान ज्यादा : मोंटेक सिंह अहलूवालिया

अर्थशास्त्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने मोदी सरकार को विदेशी बॉन्ड बाजार का उपयोग करते हुए धन जुटाने की योजना टालने का सुझाव दिया है । उनका कहना है कि पूर्व में भी सरकारी बॉन्ड को विदेशी बाजारों में बेचने पर विचार किया गया था, लेकिन बाद में इसे छोड़ दिया गया, क्योंकि इसमें नुकसान ज्यादा और फायदा कम दिखाई दिया । उन्होंने यह बात नरेन्द्र मोदी सरकार के विदेशी बाजार से कर्ज लेने की योजना के तहत कम-से-कम ७०,००० करोड़ रुपये विदेशों में सरकारी बांड बेचकर जुटाने के प्रस्ताव के बारे में कही है । सरकार अब तक घरेलू बाजार से ही कोष जुटाती रही है । अहलूवालिया ने कहा, हमें लगता है कि इससे लाभ के बजाए नुकसान ज्यादा होगा । उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि अधिक विदेशी धन यहां आए तो आप विदेशी मुद्रा में सीधे उधार क्यों लेना चाहते हैं? आप उन्हें पैसा लाने दीजिए तथा उन्हें यहां बॉन्ड खरीदने दीजिए । अहलूवालिया ने कहा कि सार्वजनिक बॉन्ड की बिक्री विदेशी निवेशकों को करने से केवल विदेशी मर्चेन्ट बैंकरों को ही फायदा होगा । वह धन की व्यवस्था करने के लिए भारी कमिशन हासिल करेंगे । हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार थोड़ी सी राशि पाने के लिए कोष जुटाने के वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस पर विचार कर सकती है । उन्होंने यह भी पूछा कि सरकार की ओर से जुटाई जाने वाली राशि की सीमा का खुलासा नहीं होने से निजी क्षेत्र के कर्ज का क्या होगा । सरकार ने अब तक यह नहीं बताया है कि वह कितना और कब विदेशी बॉन्ड बाजार में जाएगी । हालांकि, उन्होंने सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रबंधन नियंत्रण में कटौती का समर्थन किया । उनकी ७० प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी नीचे आनी चाहिए ।
अहलूवालिया ने कहा, मेरा अपना विचार है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास ७० प्रतिशत हिस्सेदारी काफी अधिक है । मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमें सभी का निजीकरण कर देना चाहिए, लेकिन उनका दबदबा कम करने की जरूरत है ।

Related posts

મ્યુચ્યુઅલ ફંડ તરફ રોકાણકારોનું આકર્ષણ 44 ટકા વધ્યું; જાણોછે ટ્રેન્ડ શું

aapnugujarat

जुलाई में थोक मूल्‍य आधारित महंगाई दर 1.08 फीसद रही

aapnugujarat

ड्राई फ्रूट्स उद्योग के लिए दिवाली में मंदी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1