Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सोनभद्र संघर्ष मामले में एनसीएसटी टीम जांच के लिए सोमवार को जाएगी

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) का एक जांच दल सोनभद्र में हुए खूनी संघर्ष की जांच के लिए सोमवार को वहां जाएगा । एनसीएसटी के अध्यक्ष नंद कुमार साय की अगुवाई वाला यह दल इस संघर्ष में मारे गये लोगों के परिवारों और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेगा । सोनभद्र जिले के घोरवाल इलाके में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को हुए संघर्ष में १० लोग मारे गये थे और १८ अन्य घायल हुए थे । ये लोग ग्राम प्रमुख यज्ञ दत्त और उनके समर्थकों का विरोध कर रहे थे जो ९० बीघा विवादास्पद जमीन पर कब्जा करने आये थे । ग्राम प्रमुख के साथ आए लोगों ने कथित रूप से गोलियां चलायीं जिससे नौ लोगों की मौके पर ही जान चली गयी ।
साय ने कहा, हम यह पता करने का प्रयास करेंगे कि विवाद किस बात को लेकर है । हमें पता चला है कि ये आदिवासी दशकों से उस जमीन पर रह रहे हैं तब प्रशासन ने अब तक उन्हें मालिकाना हक क्यों नहीं दिया ।

Related posts

ચીટ ફંડના પ્રકરણમાં મમતા ભાગીદાર : જાવડેકર

aapnugujarat

૧૪ ધારાસભ્યો આપી શકે છે પીડીપીમાંથી રાજીનામું

aapnugujarat

એક જ પ્રોડક્ટ માટે જુદી જુદી એમઆરપી સામે મનાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1