Aapnu Gujarat
રમતગમત

विंडीज दौरा : नए चेहरों को मिल सकता है मौका, चयन 19 जुलाई को होगा

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति तीन अगस्त से शुरू होने जा रहे आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए कुछ नए चेहरों को भारतीय क्रिकेट टीम में मौका दे सकती है। विंडीज दौरे के लिए टीम का चयन 19 जुलाई को होगा। आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार कर बाहर होने के बाद भारतीय टीम अब अमेरिका और वेस्टइंडीज में 3 से 14 अगस्त तक तीन टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम एंटिगुआ और जमैका में दो टेस्ट मैच भी खेलेगी।
इस दौरे से कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा महेंद्र सिह धोनी को भी आराम दिए जाने की उम्मीद है। धोनी को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ रही है कि वे अब संन्यास ले सकते हैं, लेकिन कोहली और बीसीसीआई ने अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। विंडीज दौरे पर जिन नए चेहरों को मौका मिल सकता है, उनमें दीपक चाहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी और आवेश खान शामिल हैं। चाहर ने आईपीएल में इस बार 22 विकेट लिए थे जबकि खलील के खाते में 19 विकेट थे। 
स्पिनरों में राहुल चाहर, मयंक मारकंडे और श्रेयस गोपाल भी भारतीय टीम में अपनी जगह पा सकते हैं। बल्लेबाजी में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। गिल ने आईपीएल में 296 रन बनाए थे। टेस्ट सीरीज 22 अगस्त से शुरू होगी, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी होगी। कोहली और बुमराह के टेस्ट में लौटने की उम्मीद है।

Related posts

FIH Series Finals: USA beats South Africa by 2-0

aapnugujarat

આજે ચેન્નાઇ સુપર રાજસ્થાનને પછડાટ આપવા તૈયાર

aapnugujarat

દિલ્હી ટેસ્ટ ડ્રો : શ્રીલંકાના બેટ્‌સમેનોએ મક્કમ બેટિંગ કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1