Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

बजट में किसानो से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक सबका ध्यान रखा : मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री के बजट को सबके लिए उपयोगी बताते हुए इसकी तारीफ की । उन्होंने कहा कि यह बजट देश के सवा अरब से ज्यादा लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है । पीएम ने कहा कि किसानों और ग्रामीणों के विकास के लिए जिस तरह से बजट में ध्यान रखा गया है उसके लिए मैं वित्त मंत्री की पूरी टीम को बधाई देता हूं । पीएम मोदी ने किसानों और ग्रामीण भारत के लिए बजट को क्रांतिकारी बताया । उन्होंने कहा, किसानों की दशा सुधारने के लिए ग्रामीणों को रोजगार और छत मुहैया कराने के लिए बजट में बड़े कदम उठाए गए हैं । ईज ऑफ लिविंग के लिए ठोस कदम उठाया गया है । किसानों के लिए १४.५० लाख करोड़ रुपए का आवंटन सिर्फ गांवो के लिए किया गया । किसानों को इस फैसले का पूरा लाभ मिल सके इसके लिए केंद्र राज्यों के साथ चर्चा करेगी । पीएम ने कहा, बजट में प्रत्येक भारतीय की आकांक्षा का ध्यान रखा गया है । रेलवे के लिए सरकार ने १ लाख ४८ हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया है । पटरियों को बदलने प ज्यादा से ज्यादा राशि खर्च होगी । इसके अलावा पूरे रेल नेटवर्क को ही ब्रॉडगेज में तब्दील किया जाएगा । इससे लोगों के लिए आवागमन के साधन सुलभ होंगे । बजट में सीनियर सिटिजन का खास ख्याल रखा गया है । बैंकों और पोस्ट ऑफिस पर जमा किए धन पर टैक्स में छूट दी गई हैं । पीएम मोदी ने बजट के बहाने अपनी सरकार की योजनाओं की तारीफ भी की । उन्होंने कहा, किसानों की आय २०२२ तक दोगुना करेंगे । सरकार ने जैविक कृषि उपक्रमों को बढ़ावा किया है ।

Related posts

મુકેશ અંબાણી ૨૦ દિવસ સુધી દેશને ચલાવી શકે : રિપોર્ટ

aapnugujarat

પાકે લશ્કરી સ્થળોને ટાર્ગેટ કરવા પ્રયાસ કર્યા છે : ભારત

aapnugujarat

जॉनसन एंड जॉनसन बेबी शैंपू की जांच में नहीं मिला फॉर्मलडिहाइड, कंपनी ने कहा- ग्राहकों से ज्यादा जरूर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1