Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

नोटबंदी :विपक्ष आज देश में मनाएगा काला दिवस

नोटबंदी को सदी का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए विपक्ष ने मंगलवार को घोषणा की है कि इस फैसले के एल साल पुरे होने पर विपक्षी दल ८ नवम्बर को काला दिवस मनाएंगे । इस दिन देश भर में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा । विपक्ष का दावा है कि नोटबंदी के कारण अर्थव्यवस्था और नौकरियों को नुकसान पहुंचा है । राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पिछले साल ८ नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने १००० रुपये और ५०० रुपये के नोटों को बंद किये जाने की घोषणा की थी । विपक्ष ने तभी नोटबंदी के फैसले के कारण अर्थव्यवस्था की हालत बुरी होने, बेरोजगारी बढ़ने और सकल घरेलु उत्पाद (जीडीपी) कम होने की आशंका जतायी थी । आजाद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमहोन सिंह ने नोटबंदी के कारण जीडीपी में २ प्रतिशत कमी आने की जो आशंका जतायी थी, वह पूरी तरह सही साबित हुई । आजाद के साथ तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन और जेडीयु के शरद यादव भी मौजुद थे । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्षी दल संसद के भीतर आपसी समन्वय से काम करते हैं । किन्तु पिछले मानसून सत्र के अंतिम दिन विपक्षी नेताओं की बैठक में एक समन्वय समिति बनाने का निर्णय किया गया । समिति के सदस्यों को यह जिम्मेदारी दी गयी कि वे दो सत्रों के बीच की अवथि में विभिन्न १८ दलों के नेताओं से बातचीत कर समन्वय करें । उन्होंने कहा कि इस समन्वय समिति की दल पहली बैठक हूई । इस बैठक में तय किया गया कि आठ नवम्बर को सभी विपक्षी दल अपने अपने तरह से काला दिवस मनायें ।

Related posts

સેંસેક્સ ૨૮૬ પોઇન્ટ ઉછળીને બંધ

aapnugujarat

દિલ્હી દેશનું પાટનગર છે તેવો બંધારણમાં ક્યાંય ઉલ્લેખ નથી : દિલ્હી સરકાર તરફથી સુપ્રીમમાં નિવેદન

aapnugujarat

सामान्य वर्ग को आरक्षण पर केंद्र के नक्शेकदम पर ममता सरकार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1