Aapnu Gujarat
गुजरात

गुजरात में 1.82 लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्‍या

गुजरात में 1,049 नए मामले सामने आने के बाद राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 1,82,719 तक पहुंच चुकी है। कुल 1,66,468 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है जबकि 1,66,468 मरीज इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार अब तक कुल 3,773 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि 12,478 मरीज सक्रिय बताये गए हैं। सोमवार को गुजरात में कोरोना संक्रमण के 971 ताजे मामले सामने आए थे और कुल संक्रमितों की संख्‍या 1,81,670 तक पहुंच चुकी थी। कुल 3,768 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। नवंबर में अब तक, 970 की दैनिक औसत के हिसाब से कुल 8,726 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि कुल 993 रोगियों को छुट्टी दी गई, कुल 12,313 मरीज सक्रिय बताये गए हैं। सूरत में 189 नए मामले, अहमदाबाद में 183, वडोदरा में 129, राजकोट में 90 और मेहसाणा में 45, गांधीनगर में 39, पाटन में 38, बनासकांठा और सुरेंद्रनगर में 21 21, कच्छ में 20, जामनगर और जूनागढ़ में 16 -16, अमरेली और दाहोद में 15 -15, मोरबी में 14, खेड़ा में 12, अरावली और महिसागर में 11 -11, पंचमहल में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है। साबरकांठा, और पोरबंदर 9-9, नर्मदा 8, गिर-सोमनाथ 7, भरूच, बोटाद और देवभूमि द्वारका 6-6, तापसी 5, आनंद और वलसाड 4-4, छोटा उदेपुर 4 और नवसारी में 2, अहमदाबाद और राजकोट में एक-एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई।

Related posts

વિરમગામ શહેરમાં સિઘ્ઘનાથ મહાદેવના મેદાનમાં ભાતીગળ લોકમેળાની પરમિશન ન આપવા લેખિત રજુઆત કરાઇ

aapnugujarat

With aim to put Gujarat on ‘World Tourism Map’, CM declares new ‘Heritage Tourism Policy 2020-25’

editor

શહેરમાં ત્રણ જ વર્ષમાં ૩૦ હજાર ઇ-રિક્ષા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1