Aapnu Gujarat
गुजरात

नगरपालिका के कर्मचारी आज से हड़ताल पर जाएगे

२१ जून से तीन दिन के लिए अहमदाबाद की सात नगरपालिका सहित राज्य की १६२ नगरपालिका के कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेंगे । तीन दिवसीय हड़ताल के बाद २४, २५ और २६ को होलीडे होने के कारण सामान्य लोगों को छह दिन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा । लोगों की परेशानी में वृद्धि होगी । सातवां वेतन आयोग और अन्य सेवाकीय लाभ लेने की मांग के साथ सरकारी कर्मचारी अपने कामकाज से दूर रहेंगे । पिछले कई समय से नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा इस मामले में सरकार में पेशकश किया जा रहा था, लेकिन उनके पेन्डिंग प्रश्नों के मामले में सकारात्मक प्रतिभाव सरकार द्वारा नहीं मिलने पर गत दिन हुई नगरपालिका के कर्मचारियों की जनरल मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है । २१, २२, २३ जून को हड़ताल और २४, २५ और २६ जून को होलीडे है । इसी वजह से छह दिन नगरपालिका ऑफिस का कामकाज बंद रहेगा । इस बारे में गुजरात राज्य नगरपालिका कर्मचारी महामंडल के प्रमुख राजेन्द्रसिंह झाला ने बताया है कि यह आवश्यक सेवा चालु रखा जाएगा, लेकिन यदि सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करे तो १ जुलाई  को हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे । नगरपालिका द्वारा दी जाती बिजली, पानी, गटर सफाई जैसी सेवा भी ठप हो जाएगी । अहमदाबाद जिले की धोलका, विरमगाम, साणंद, बावला, धंधुका, बारेजा, बरवाला नगरपालिका में टैक्स चुकाना, सरकार में अस्पतालों की देखभाल, प्राइमरी स्कूलों को दी जाती सेवाएं, जन्म-मृत्यु का सर्टिफेकट, सरकारी बगीचे की देखभाल बिजली, पीने का पानी, गटर, रास्ते, सार्वजनिक स्थलों की सफाई आदि सेवा असरग्रस्त रहेगी ।

Related posts

ઈન્ડિયન લાયન્સ ગાંધીનગર સ્વર્ણિમ કલબના ટ્રસ્ટી મહેન્દ્ર ચૌહાણનો જન્મદિન ઉજવાયો

editor

થરા ઠાકોર બોર્ડિંગમાં બાળકોને બટુક ભોજન કરાવાયું

aapnugujarat

पांच से ज्यादा मेमो मिलने वाले को १० दिनों में जुर्माना चुकाना पड़ेगा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1