Aapnu Gujarat
गुजरात

मुझे मुख्यमंत्री पद में कोई रुचि नहीं हैः शंकरसिंह वाघेला

गुजरात विधानसभा विपक्ष के नेता शंकरसिंह वाघेला ने आज पत्रकार परिषद में कहा कि किसी भी व्यक्ति राजनैतिक जीवन में किसी भी पक्ष में शामिल हो वह स्वाभाविक प्रक्रिया हैं । वाघेला ने कहा कि मैंने राजनीतिक करियर की शुरुआत सेवादल शिबिर और भारतीय जनसंघ के माध्यम से सेवा और संघर्ष के साथ की थी । मेरी पूर्व शर्त थी कि व्यक्तिगत विधानसभा, लोकसभा या राज्यसभा की दावेदारी नही करनी और अन्य कोई महत्वाकांक्षा नहीं रखनी । ऐसी शर्त के साथ जुड़ी व्यक्ति के लिए कोई ऐसा कहे कि सत्ता के लिए मैं राजनैतिक में आया हूं तो उस इन्सान को मेरी पूर्व शर्त या मेरे बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। सत्ता के लिए मैं कुछ करता होता तो सेवादल के माध्यम से उस समय कांग्रेस उंचाई पर थी तब जुड़ सकता था । मैंने भारतीय जनसंघ में शामिल होकर संघर्ष करना स्वीकार किया था । भारतीय जनसंघ गुजरात में जनता मोर्चा और यह जनता मोर्चे में े जन्मी जनता पार्टी और जनता पार्टी से अलग हुई भारतीय जनता पार्टी का अब तक का इतिहास संघर्ष के अलावा कुछ नहीं था । भारतीय जनता पार्टी में बनी राष्ट्रीय जनता पार्टी जिसने अपनी सरकार होने के बावजूद विधानसभा का उल्लंघन कर, परिणाम मालूम होने पर भी विधानसभा चुनाव की मांग की और फिर कांग्रेस में होता वोट विभाजन रोकने कांग्रेस में शामिल हो गए । वह शंकरसिंह वाघेला का इतिहास कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर रहा हैं । मैं मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हूं ऐसा मैंने दो बार कहा है फिर भी कोई मानता हो कि मैं मुख्यमंत्री बनने के लिए सब कर रहा हूं तो वह गलत हैं । मैं कांग्रेस को बहुमती दिलाने का प्रयास कर रहा हूं ।मेरी छबि खराब करने का किसी को अधिकार नहीं हैं ।

Related posts

સુરત ખાતે વેપારીઓ પર થયેલા લાઠીચાર્જમાં ભાજપની તાનાશાહી જવાબદાર : હાર્દિક પટેલ

aapnugujarat

ઈ-મેમો દ્વારા જાહેરમાં થૂંકનાર ૯ યુવકને રૂ. ૨૫૦નો દંડ ફટકારાયો

aapnugujarat

सत्ताधीशों ने ७०० से ८०० करोड़ के प्रोजेक्ट के भूमिपूजन करेंगे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1