Aapnu Gujarat
गुजरात

बिल्डर का अपहरण करके फिरौती मांगने वाले ३ गिरफ्तार

अहमदाबाद शहर के सेटेलाइट क्षेत्र से देर रात को प्रतीक पटेल नाम के बिल्डर का अज्ञात शख्सों ने फिरौती के इरादे से अपहरण किया गया । अपहरण करने के बाद बिल्डर को अपहरणकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर ले गये थे । घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और आनंदनगर पुलिस सक्रिय हो गई थी । बिल्डर के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी । बिल्डर का मोबाइल फोन चालू होने की वजह से पुलिस को इसका लोकेशन मिल गया । दूसरी तरफ अपहरणकर्ताओं ने ५० लाख रुपये की फिरौती मांगी । हालांकि आखिर में पुलिस ने प्लान बनाकर फिरौती लेने आये तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साहिल उर्फ कुणाल जयेशभाई देसाई, सागर ईश्वरभाई रबारी और पौमिल प्रग्नेशभाई पटेल भी शामिल है । पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपहरण, फिरौती मांगने सहित का अपराध दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में रहता प्रतीक पटेल बिल्डर है, उनके पास ज्यादा पैसा होने की जानकारी उनकी सोसाइटी में रहते थे उसने प्रतीक पटेल का अपहरण करने का तय किया । गत दिन रात को प्रतीक पटेल प्रहलादनगर क्षेत्र से जा रहा था तब साहिल देसाई, सागर रबारी और पौमिल पटेल ने मिलकर अपहरण किया । गाड़ी में अलग-अलग जगहों पर ले जाने के बाद आरोपियों ने बिल्डर से ५० लाख रुपये की फिरौती मांगी । आनंदनगर पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन के आधार पर प्लान बनाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

જનતા ચૂંટણી માટે ઇવીએમ નહી બેલેટ પેપર ઇચ્છે છે : બહુજન મુક્તિ પાર્ટી

aapnugujarat

नजर से बचकर बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदल दिया

aapnugujarat

પરપ્રાંતિયોની હિજરતને પગલે ઉદ્યોગ ધંધાઓને મોટો ફટકો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1