Aapnu Gujarat
गुजरात

नजर से बचकर बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदल दिया

एटीएम में से रुपये निकालने के लिए किसी अज्ञात लोगों की मदद लेने से पहले दस बार विचार करना, क्योंकि यह चोर भी हो सकता है, जो आपकी नजर से बचकर एटीएम कार्ड लेगा और उसके बाद पीननंबर डालकर रुपये निकाल लेगा । ऐसी ही एक घटना मेघाणीनगर में हुई है । दादा आपको पैसा निकालने नहीं आयेगा, मैं निकालकर देता हूं यह बताकर अज्ञात युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति के एटीएमकार्ड की चोरी करके १.६७ लाख रुपये निकाल लिए है । बुजुर्ग की नजर से बचकर युवक ने उनको दूसरे किसी व्यक्ति का एटीएम कार्ड दे दिया था ।
मेघाणीनगर क्षेत्र में स्थित भार्गवरोड की रविपार्क सोसाइटी में रहते ५९ वर्षीय दिनेशभाई पुंजाभाई परमार ने मेघाणीनगर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत की है । शिकायत में लगाये गये आरोप के अनुसार दिनेशभाई का सीविल अस्पताल के सामने एसबीआई में सेविंग्स अकाउन्ट है । ८ मार्च को मेघाणीनगर क्षेत्र में स्थित रत्नसागर सर्कल के पास एक्सिस बैंक के एटीएम में रुपये निकालने के लिए गये थे । एटीएम के पास एक युवक खड़ा था उस समय में युवक ने दिनेशभाई को कहा कि दादा आपको पैसा निकालने नहीं आयेगा, मैं निकालकर देता हूं । दिनेशभाई को विश्वास में लेकर युवक ने उनको पांच हजार रुपये निकालकर दिए थे और एटीएमकार्ड वापस दे दिया था । दो दिन के बाद दिनेशभाई को रुपये की जरूरत होने से वह एटीएम में रुपये निकालने के लिए गये थे, जहां एटीएम में कार्ड स्वाइप करने पर उनके नाम की जगह पर बाबूभाई एम पटेल का नाम आ रहा था । दिनेशभाई ने अपने पुत्र को यह बात की जानकारी देने पर दोनों लोग एसबीआई में स्टेटमेन्ट लेने के लिए पहुंच गये थे । बैंक का स्टेटमेन्ट आने पर तारीख ८ और ९ मार्च को उनके अकाउन्ट में से १.६७ लाख रुपये निकाल लिए गये थे । दिनेशभाई ने इस मामले में मेघाणीनगर पुलिस स्टेशन में युवक के विरूद्ध में शिकायत दर्ज करायी है ।

Related posts

સરખેજ ખાતે પોલીસ ઉપર પથ્થરમારો કરતા તંગદિલી

aapnugujarat

નવાનદીસર ગામના ત્રણ વિદ્યાર્થીઓએ લોન કટર મશીન બનાવ્યું

editor

શંકરસિંહ વાઘેલાના બંગલામાં નેપાળી દંપતિ હાથ સાફ કરી પલાયન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1