Aapnu Gujarat
गुजरात

खाद्य सामग्री में मिलावट रोकने के लिए जांच में तेजी : उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल

उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने बताया है कि, राज्य के नागरिकों को खाद्यसामग्री -दवाईयां क्वॉलिटी युक्त उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने दृढ़ निश्चय किया है । नागरिकों को जीवन जरूरत की चीजवस्तुओं खाद्यसामग्री में मिलावट रोकने के लिए जांच अभियान में और तेजी लायी जायेगी । मंगलवार को गांधीनगर में फूड एंड ड्रग्स विभाग के अधिकारियों के कामकाज को और मजबूत बनाने के लिए १०० टू व्हीलर और ११ फॉर व्हीलर को मंजूरी देकर प्रस्थान कराते हुए उपमुख्यमंत्री ने आगे बताया कि, राज्य में खाद्यपदार्थों का बड़े प्रमाण में उत्पादन होता है और नास्ता का उत्पादन पेकिंग करके देश-विदेश में निर्यात होता है । पर्यटन गतिविधियों के विकास की वजह से शहरों-नगरों में रेस्टोरेन्ट, होटलों तथा उत्पादित इकाई का प्रमाण बढ़ गया है तब यह सभी जगहों की चेकिंग करके नागरिकों को क्वॉलिटी युक्त सामग्री मिले और मिलावट नहीं हो इसके लिए वाहनों का आवंटन कराया गया है । उन्होंने आगे बताया कि, फूड एंड ड्रग्स विभाग द्वारा समय अनुसार नगरों-शहरों में जांच करके हजारों सैंपल जांच करने के लिए भेजा जा रहा है । यह अभियान में और तेजी लाने के लिए वाहन महत्व का परिबल बना रहेगा । जो टू व्हीलर का आवंटन किया है यह ड्रग अधिकारियों को शहरों में होटलों की चेकिंग, दवाई की दुकानों की जांच सहित खाद्यसामग्री बेचते व्यापारियों की जांच के लिए तेजी से पहुंचाने में सहायक होगी और कामकाज में तेजी आयेगी । उपमुख्यमंत्री ने आगे बताया है कि, क्वॉलिटी युक्त दवाई उत्पादन में गुजरात ने वर्षों से प्रथम स्थान बरकरार रखकर देश में फार्मा केपिटल बन गया है । भारत के फार्मा क्षेत्र के कुल ३३ फीसदी हिस्सा गुजरात का है इसमें से फार्मा क्षेत्र के देश के कुल निर्यात के २५ फीसदी हिस्सा भी गुजरात का है तब यह व्यवस्था और मजबूत बने और गुड गवर्नन्स के द्वारा सभी प्रक्रिया ज्यादा आसान तेजी ऑनलाइन हो इसके लिए राज्य के ड्रग इंस्पेक्टरों को ९० लेपटोप भी आवंटन कराया गया है । जिसकी वजह से सभी काम में निश्चित ही तेजी आयेगी यह उन्होंने आगे बताया है ।

Related posts

સી.આર.પાટીલે મા અંબાના દર્શન કરી ઉત્તર ગુજરાત પ્રવાસની શરૂઆત કરી

editor

એસટીની હડતાળથી મુસાફરો અટવાયા, ખાનગી વાહનોએ ચલાવી લુંટ

aapnugujarat

નર્મદા જિલ્લો કુપોષણમુક્ત બનવાની દિશામાં અગ્રેસર રહેવાનો દ્રઢ વિશ્વાસ વ્યક્ત કરતાં વન અને આદિજાતિ વિકાસ રાજ્યમંત્રીશ્રી શબ્દશરણભાઇ તડવી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1