Aapnu Gujarat
ताजा खबरराष्ट्रीय

फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन की यात्रा पर जायेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी २२ से २६ अगस्त तक फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की यात्रा पर रहेंगे । मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान इन देशों के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे । प्रधानमंत्री अपनी फ्रांस की यात्रा के दौरान बियारेत्ज में ४५वें जी ७ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे । विदेश मंत्रालय के सचिव टी एस तिरूमूर्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी २२ अगस्त की शाम फ्रांस पहुंचेंगे । शाम को ही उनकी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो के साथ बैठक होगी । दोनों नेताओं के बीच पहले आपसी बैठक होगी और फिर शिष्टमंडल स्तर की बैठक होगी । प्रधानमंत्री का भारतीय समुदाय को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है । वे एयर इंडिया के दो विमान हदसों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी देंगे । तिरूमूर्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मैक्रो के आमंत्रण पर फ्रांस जा रहे हैं । अधिकारियों ने बताया कि भारत और फ्रांस के बीच चर्चा में रक्षा सहयोग महत्वपूर्ण आयाम होंगे । दोनों देशों के बीच रक्षा, नौवहन क्षेत्र, अंतरिक्ष सहयोग, सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी । फ्रांस के साथ जैतापुर परमाणु संयंत्र परियोजना को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा होगी । भारत और फ्रांस अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन को आगे बढ़ाने तथा तीसरे देश खास तौर पर अफ्रीका में इसे आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे । प्रधानमंत्री २३ से २५ अगस्त तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की यात्रा पर रहेंगे । यूएई और बहरीन की यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी २५ अगस्त को फिर फ्रांस के बियारेत्ज जायेंगे जहां वे रात्रि भोज में भी हिस्सा लेंगे । वे शिखर सम्मेलन में असमानता से मुकाबला विषय पर भी अपने विचार रखेंगे । इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी लोक कल्याण के लिये डिजिटल प्रौद्योगिकी की सफलता के भारत के अनुभव साझा करेंगे तथा जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव जैसे विषयों पर विचार रखेंगे । प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा इस मायने में भी खास है क्योंकि इस दौरान वह यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान आर्डर आफ जायद ग्रहण करेंगे । विदेश मंत्रालय के सचिव :ईआरः ने बताया कि इस यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की १५०वीं जयंती के अवसर पर डाक टिकट भी जारी करेंगे । इस दौरान उनका रूपे कार्ड शुरू करने का भी कार्यक्रम है । दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा, समग्र सामरिक सहयोग के बढ़ावा देने के साथ कारोबार, आतंकवाद से निपटने, अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने पर व्यापक चर्चा होगी ।

Related posts

राफेल के लिए भारत ने आपात खरीदारी के तहत हैमर मिसाइलों के आदेश दिए

editor

ब्रिटेन में ‘इंडिया ग्लोबल वीक’, पीएम मोदी वीडियो के जरिए करेंगे संबोधित

editor

‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण’ के १८वें स्थापना दिवस में शामिल होंगे अमित शाह

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1