Aapnu Gujarat
शिक्षा

गुजकेट की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड गांधीनगर द्वारा मई-२०१७ की गुजकेट की परीक्षा आज शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होने पर तंत्र को राहत हुई हैं । आज परीक्षा के दौरान अनियमितता का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ हैं । शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा ली गई होने की रिपोर्ट स्टेट कंट्रोल रुम को मिली हैं । बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है कि गुजकेट की परीक्षा में भौतिकशास्त्र और रसायणशास्त्र के पेपर में कुल १३४३२६ विद्यार्थियों में से १३२४७२ विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे थे तथा जीव विज्ञान के पेपर में कुल ६८८८३ विद्यार्थियों में से ६७९६३ विद्यार्थी उपस्थित रहे थे । इसी तरह से गणित के पेपर में कुल ६७८१५ विद्यार्थियों में से ६६८९० विद्यार्थी उपस्थित रहे थे । विभिन्न जिलों में से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी उपस्थित रहे थे । अहमदाबाद शहर की बात की जाए तो भौतिकशास्त्र और रसायण विज्ञान की परीक्षा में १०७८५ विद्यार्थी उपस्थित रहे थे । जबकि १६६ विद्यार्थी गैरहाजिर रहे हैं । अहमदाबाद शहर में से कुल १०९५१ विद्यार्थी दर्ज हुए हैं । दूसरी तरफ अहमदाबाद ग्रामीण की बात की जाए तो कुल ६३३६ विद्यार्थी भौतिकशास्त्र और रसायणशास्त्र के पेपर में उपस्थित रहे थे । अहमदाबाद ग्रामीण में से गैर हाजिर रहे विद्यार्थियों की संख्या२ ६७ दर्ज हुई थी। दूसरी तरफ जीव विज्ञान के पेपर में अहमदाबाद शहर में से ३७५५ विद्यार्थी उपस्थित रहे थे । जबकि गैरहाजिर विद्यार्थियों की संख्या ५७ दर्ज की गई हैं ।जीव विज्ञान में अहमदाबाद शहर में से कुल ३८१२ विद्यार्थी दर्ज हुए हैं । जबकि अहमदाबाद ग्रामीण में से जीवविज्ञान की परीक्षा में से २६२३ विद्यार्थी उपस्थित रहे हैं । गैरहाजिर विद्यार्थियों की संख्या ३७ दर्ज हुई हैं । ग्रामीण में से कुल विद्यार्थियों की संख्या २६६० दर्ज हुई थी । भौतिकशास्त्र और रसायणशास्त्र, जीव विज्ञान तथा गणित के पेपर में भी अहमदाबाद शहर और ग्रामीण में से उपस्थित रहे विद्यार्थियों की बात की जाए तो अहमदाबाद शहर में से कुल ७२०८ विद्यार्थी दर्ज हुए हैं । जिसमें से ७०८२ विद्यार्थी अहमदाबाद शहर में से उपस्थित रहे हैं । जबकि गैरहाजिर रहे विद्यार्थियों की संख्या १२६ दर्ज की गई हैं । गणित का पेपर दोपहर तीन से चार बजे के बीच लिया गया था । जबकि भौतिकशास्त्र और रसायणशास्त्र का पेपर सुबह १० से ११ बजे तक लिया गया हैं । इसी तरह से जीव विज्ञान का पेेपर एक बजे से दो बजे के बीच लिया गया था ।

Related posts

नीट का परिणाम १२वीं जून को घोषित नहीं किया जाएगा

aapnugujarat

ધો.૧૦માં થિયરી-પ્રેક્ટિલમાં ૩૩ માર્ક્સે પાસ ગણાશે

aapnugujarat

આવતીકાલે દેશભરમાં શિક્ષક દિનની ઉજવણી કરાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1