Aapnu Gujarat
गुजरात

एसजी हाइवेः अब अडालज से गांधीनगर भी कोमर्शियल जोन

अहमदाबाद-गांधीनगर की कनेक्टीविटी वाला गांधीनगर शहरी विकास सत्तामंडल गुडा का डेवलपमेन्ट प्लान घोषित किया गया हैं । गुडा द्वारा घोषित किए गए नए विकास प्लान अनुसार एसजी हाईवे के अदालज से गांधीनगर तक पट्टे को कोमर्शियल जोन घोषित किया गया हैं । एसजी हाईवे अदालज ब्रिज से गांधीनगर तक रास्ते को दोनों तरफ ५०० मीटर और कुल १० किमी का लंबा पट्टा गुडा कमर्शियल घोषित करने पर अब कोबा गांधीनगर रोड की तरह ही अडालज से गांधीनगर तक रोड़ को दोनों तरफ कोमर्शियल निर्माणकार्य के साथ अब मल्टि स्टोरी बिल्डिंगॉ,शोपिंग मोल, थियेटर समेत की बड़ी इमारते देखने मिलेगी। राज्य के शहरी विकास विभाग द्वारा हाल ही मंे जारी किए अध्यादेश अनुसार डेवलपमेन्ट प्लान में ग्रीन बेल्ट को जारी रखा गया हैं । लेकिन रेसीडेन्टल और कोमर्शियल जोन में वृद्धि के साथ गांधीनगर जीआईडीसी में नये इन्डस्ट्रियल जोन में वृद्धि होगी । अहमदाबाद- गांधीनगर के बीच २० स्कवेर किमी का रेसीडेन्टल लेन्ड सप्लाय मिलने के कारण अहमदाबाद -गांधीनगर सही अर्थ में ट्‌वीन सिटी बनेगी और एसजी हाईवे पर इन्टरनेशनल स्तर का विकास मूमकीन होगा । एसजी हाईवे को अब कोमर्शियल जोन घोषित करने पर अहमदाबाद और गांधीनगर को कनेक्ट करती टि्‌वनसिटी प्रोजेक्ट में अहमदाबाद की सीमा पूरी होने के बाद सरगासण, तारापुर और अडालज गाव में अब तक रेसिडेन्शियल जोन-५ अमली था । जो अब कोमर्शियल जोन घोषित होने पर हाईवे की पेरेलल नये कोमर्शियल आवास देखने मिलेगे । गांधीनगर को कनेक्ट करते उवारसद तारापुर सरगासण गाम का रोड ६० मीटर चौड़ा होगा । जबकि शिहोली, प्रांतिया, चिलोडा, डभोडा, वलाद, पिरोजपुर गांव के रास्ते ३६, ४५ और ६० मीटर चौड़े होगे ।

Related posts

અમદાવાદમાં ૧૫.૩૮ કરોડનાં ખર્ચે બનેલાં હોમગાર્ડ ભવનનું લોકાર્પણ કરતાં મુખ્યમંત્રી રૂપાણી

aapnugujarat

AMCने 4 व्यावसायिक इकाईयों को किया सील

editor

ગુજરાત : બીજા ચરણમાં ૬૮.૭૦ ટકા મતદાન, હજુય ભારે સસ્પેન્સ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1