Aapnu Gujarat
शिक्षा

कक्षा-१२ सायन्स-गुजकेट का परिणाम १७ मई के निकट घोषित होगा

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सायन्स चौथे सेमेस्टर का परिणाम और गुजकेट का परिणाम एक साथ अगले सप्ताह १७ मई के निकट घोषित होने की संभावना सूत्रों द्वारा जताई जा रही हैं । पिछले साल ७९.३ प्रतिशत परिणाम घोषित हुआ था ।इस साल भी ८० प्रतिशत के निकट रहने की संभावना हैं । पिछले साल गुजकेट का परिणाम कक्षा-१२ विज्ञान प्रवाह के परिणाम के साथ ही घोषित कर दिया गया था । कक्षा-१२ सामान्य प्रवाह और सायन्स के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में इस साल गत साल की तुलना में एक हजार विद्यार्थी अधिक दर्ज हुए हैं । कक्षा-१० और १२ की बोर्ड परीक्षा के कुल २३ हजार से अधिक विद्यार्थी दर्ज हुए हैं । १५ मार्च २०१७ के दिन ली गई परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्याकंन करने सभी कार्य पूरे हो चुके हैं । मार्कशीट के साथ कक्षा-१२ के विज्ञान प्रवाह के विद्यार्थियों का परिणाम तैयार हैं लेकिन इस साल भी परिणाम गुजकेट के परिणाम के साथ ही घोषित करने लिए गए शिक्षा विभाग के निर्णय के कारण १२ से १५ दिन लेट किया गया हैं । कक्षा-१२ के परिणाम की असर गुजकेट की परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों पर नही पड़े इसके लिए परिणाम स्थगित रखा गया होने का खुलासा किया गया हैं । बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सप्ताह गुजकेट के परिणाम की तैयारी होगी । जिसके बाद गुजकेट के साथ कक्षा-१२ विज्ञान प्रवाह का परिणाम १७ मई के दिन घोषित किया जाएगा । पिछले साल की तुलना में परीक्षा इस बार एक सप्ताह देरी से ली गई थी । इस साल १.३९ लाख विद्यार्थी १२ सायन्स की परीक्षा के लिए रजिस्टर हुए थे ।

Related posts

नीट का परिणाम १२वीं जून को घोषित नहीं किया जाएगा

aapnugujarat

નવરાત્રિ વેકેશનને લઇ ધો.૯થી ૧૨ની પરીક્ષામાં ફેરફાર થવાની શક્યતા

aapnugujarat

૧૨ શૈક્ષણિક સંસ્થાઓમાં બાયોઇન્ફર્મેટિક્સ લેબ તૈયાર થશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1