Aapnu Gujarat
व्यापार

हरे निशान पर खुले घरेलू शेयर बाजार

हफ्ते के आखिरी काराेबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई है। शुक्रवार की सुबह बाजार खुलते समय सेंसेक्स में लगभग 200 अंकों की बढ़त दिखी। फिलहाल सेंसेक्स 103.99 अंकों की बढ़त के साथ 61237.87 अंकों पर जबकि निफ्टी 41.60 अंकों की बढ़त के साथ 18232.60 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। इस दौरान रुपया 0.02% बढ़कर 82.7800 प्रति अमेरिकी डॉलर पर खुला। इसे पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह करीब 82.7975 स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सेंसेक्स 195 अंकों की तेजी के साथ 61329 के स्तर पर और निफ्टी 68 अंकों की तेजी के साथ 18259 के लेवल पर ओपन हुआ। वहीं, बैंक निफ्टी में150 अंकों की तेजी के साथ 43401 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में मीडिया, मेटल्स और PSU बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी दिख रही है।  बजाज ट्विन्स के शेयरों में भी मजबूती दिख रही है। बजाज फाइनेंस में 2.3 फीसदी और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.2 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा टाटा स्टील, SBI, विप्रो जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी है। जबकि एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सन फार्मा जैसे शेयर कमजोरी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।

Related posts

નોટબંધી અને જીએસટીને પગલે અનેક લોકો થયા નોકરી વિહોણાં : સર્વે

aapnugujarat

૧૫૦૦ સીએનજી સ્ટેશન શરુ કરશે અદાણી ગ્રુપ

aapnugujarat

बिग सेलः फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर ८० पर्सेट तक छूट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1