Aapnu Gujarat
गुजरात

खोडलधाम किसी पार्टी के साथ नहीं : नरेश पटेल

गुजरात विधानसभा चुनाव २०२२ के पहले चरण के लिए मतदान जारी है । इस बीच खोडलधाम के चेयरमन नरेश पटेल ने लोगों से अपने अपने तरीके से मतदान करने की अपील की है । नरेश पटेल ने कहा कि खोडलधाम किसी पार्टी के साथ नहीं है, खोडलधाम ने किसी पार्टी का प्रचार नहीं किया है, लोग अपने तरीके से वोट करें । साथ ही नरेश पटेल ने कहा कि लोगों मं निराशा है । गुजरात विधानसभा के पहले चरण के मतदान के लिए आज सुबह से जारी है । इस बार चुनावी अखाड़े मं भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी है । जिसकी वजह से गुजरात राज्य मं त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है । कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के १९ जिलों मं फैले ८९ र्निवाचन क्षत्रों मं राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला करने के लिए आज २ करोड़ १३ लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंग । गुजरात के मुख्य र्निवाचन अधिकारी पी. भारती के मुताबिक पहले चरण मं १९ जिलों मं मतदान हो रहा है । मतदान सुबह ८ बजे से शाम ५ बजे तक होगा । अब पहले चरण मं ८९ सीटों पर मतदान जारी है । कुल ९९८ प्रत्याशी मदान मं हैं । कुल २ करोड़ १३ लाख मतदाता मतदान करेंग, जिनमं १ करोड़ १५ लाख महिला मतदाता हैं । छह लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंग । १६३ एनआरआई वोटर हैं । १४,३८२ मतदान केंद्रों पर मतदान होगा । ५० फीसदी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग होगी । शिक्षा विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर कंट्रोल रुम तैयार किया गया है । गुजरात विधानसभा चुनाव २०२२ को लेकर ही चुनाव आयोग ने मतदाता संशोधन कार्यक्रम के बाद मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की ।

Related posts

नर्मदा बांध के २४ दरवाजे पहली बार ४.१ मीटर तक खोले गये

aapnugujarat

पिछले दो साल में राज्य में १३,५७४ महिला गुम हुई : मनीष दोशी

aapnugujarat

ट्राफिक नियमों का भंग करनेवालों का लाइसेंस रद्द होने की संभावना

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1