Aapnu Gujarat
गुजरात

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने मतदान किया

आज गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है, तब आज सुबह से ही मतदाताओं मं उत्साह देखने को मिल रहा है । आज कहीं तो कड़ाके की ठंड तो कहीं फूल गुलाबी ठंडी मं मतदाता मत देने के लिए पहुंच रहे है, तब नेता भी मतदान करने पहुंच रहे हैं ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर. पाटिल भी मतदान करने के लिए पहुंच गये है । दूसरी तरफ, सीएम भूपेन्द्र पटेल का ट्‌वीट सामने आया है । उन्होंने ट्‌वीट करते लिखा है कि, गुजरात विधानसभा के चुनाव मं आज पहले चरण का मतदान है तब मं सभी मतदाताओं को बड़ी संख्या मं मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए योगदान करने की अपील करता हूं । माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस मामले मं मरे के साथ टेलीफोनिक बातचीत करके शुभकामना दी है । गुजरात मं दो चरण मं मदान होगा । गुजरात चुनाव के लिए १ और ५ दिसंबर को मतदान होगा । इसके साथ ८ दिसंबर को परिणाम जारी किया जाएगा । पहले चरण के लिए पांच नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा । जबकि, पहले चरण के लिए १४ नवंबर तक फॉर्म भरा जा सकेगा । पहले चरण के लिए १५ नवंबर तक फॉर्म जांच किया जाएगा । १७ नवंबर तक फॉर्म वापस लिया जा सकेगा । दूसरे चरण के लिए १० नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा । जिसमं १७ नवंबर तक फॉर्म भरा जा सकेगा । जबकि १८ नवंबर को फॉर्म की जांच की जाएगी और २१ तारीख तक फॉर्म वापस लिया जा सकेगा । गुजरात विधानसभा चुनाव २०२२ को लेकर ही चुनाव आयोग ने मतदाता संशोधन कार्यक्रम के बाद मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की । आयोग की तरफ से जारी की गई सूची मं, राज्य मं कुल ४,९०,८९,७६५ मतदाता रजिस्टर्ड हुए हैं । इसके साथ ही राज्य मं ११,६२,५२८ नए मतदाता रजिस्टर्ड हुए हैं । कुल मतदाताओं मं २,५३,३६,६१० पुरूष और २,३७,५१,७३८ महिला मतदाता सामने आई है । जिसमं ४ लाख से ज्यादा विकलांग मतदाता भी रजिस्टर्ड हुए हैं । कुल मतदाताओं मं १४१७ ट्रांसजेन्डर मतदाता भी शामिल हैं ।

Related posts

अहमदाबाद पूर्व से हैट्रिक लगा चुकी है BJP

aapnugujarat

૫ હજાર માટે યુવકની ચપ્પુના ઘા ઝીંકી હત્યા કરાતા ખળભળાટ

aapnugujarat

કડીના ચાલાસણમાં પિતાએ ૮ માસની બાળકી પર એસિડ ફેંકી કરી હત્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1