Aapnu Gujarat
गुजरात

नर्मदा बांध के २४ दरवाजे पहली बार ४.१ मीटर तक खोले गये

उपरवास में भारी बारिश की वजह से नर्मदा बांध में पिछले एक सप्ताह से लगातार पानी की आवक हो रही है जिसकी वजह से नर्मदा बांध का स्तर १३६.५० मीटर से ऊपर पहुंच गई । नर्मदा बांध से छोड़ा जा रहा ६.५ लाख क्युसेक पानी की वजह से भरूच में गोल्डन ब्रिज पर नर्मदा नदी का जलस्तर ३० फीट पर पहुंच गया । जिसकी वजह से नर्मदा नदी तट और आलियाबेट पर से अभी तक में ३५० से ज्यादा लोगों का स्थानांतरण किया गया और प्रशासन द्वारा तट क्षेत्र के लोगों को अलर्ट किया गया । मध्यप्रदेश के इंदिरासागर बांध के १२ गेट और ओमकारेश्वर बांध के १६ गेट खोले गये । जिसकी वजह से नर्मदा बांध में ७.१२ लाख क्युसेक पानी की आवक हो रही है और नर्मदा बांध के २४ दरवाजे पहली बार ४.१ मीटर तक खोले गये । बांध से दरवाजे खोलकर जलस्तर का लेवल बरकरार रखने का प्रयास हो रहा है और बांध से ६.५ लाख क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा है । जिसकी वजह से नर्मदा नदी दोनों किनारों से होकर बह रही है । सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर फिलहाल १३६.५० मीटर पर पहुंच गया और नर्मदा नदी के तट क्षेत्र के ४० से ज्यादा गांवों को अलर्ट किया गया । नर्मदा बांध में फिलहाल ५,०४५ एमसीएम लाइव स्टोरेज पानी का जत्था उपलब्ध है । नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने पर भरूच आसपास के क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया और कई वर्षों बाद भरूच के फुरजा बंदर में नर्मदा नदी का पानी घुस गया । नर्मदा बांध में पिछले एक सप्ताह से उपरवास में भारी बारिश की वजह से पानी की लगातार आवक हो रही है और इसी वजह से बांध का जलस्तर बढ़ने पर जल संग्रहण हो गया है, इसी वजह से बांध के पानी के प्रवाह से बिजली उत्पादन का कामकाज भी अच्छी तरह से चल रही है । नर्मदा बांध में पानी की आवक को लेकर राज्य के किसानों में खुशी की लहर फैल गई ।

Related posts

ભરતસિંહ સોલંકીની તબિયતમાં સુધારો

editor

શ્રીરામનવમીની ભકિતભાવ સાથે કરાયેલી ભવ્ય ઉજવણી

aapnugujarat

૨૦ કરોડના ખર્ચે કાલુપુર શાક માર્કેટ આધુનિક થશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1