Aapnu Gujarat
शिक्षा

कक्षा-११ साइंस की मरिट लिस्ट २२ जून को, प्रवेश सूची २७ जून को घोषित की जाएगी

कक्षा-११ साइंस मं प्रवेश के लिए आज से कार्रवाई करने का र्निणय लिया गया है । जिसके लिए स्कूलों द्वारा आज से प्रवेश फॉर्म का वितरण किया जाएगा । स्कूलों द्वारा अगले २५ जून तक प्रवेश फॉर्म का वितरण और स्वीकार किया जाएगा । कक्षा-११ साइंस की स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों का मरिट लिस्ट तैयार करके २२ जून को घोषित करना होगा । प्रथम प्रवेशसूची स्कूलों द्वारा २७ जून को जारी किया जाएगा । हालांकि, स्कूलों द्वारा चरणबद्ध कुल ३ प्रवेशसूची घोषित की जाएगी और विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा । कक्षा-१० का परिणाम घोषित होने के दो सप्ताह बाद अब कक्षा-११ साइंस मं प्रवेश के लिए अहमदाबाद शहर और ग्रामीण की संयुक्त रूप से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी । कक्षा-११ साइंस के प्रवेश समय मरिट सूची तैयार करते समय कक्षा-१० के मुख्य तीन विषय गणित, अंग्रेजी और विज्ञान (प्रथम भाषा और द्वितीय भाषा) के अंक ध्यान मं लिया जाएगा । मंगलवार से स्कूलों द्वारा प्रवेश फॉर्म का वितरण किया जाएगा और जमा कराने के लिए कार्रवाई की जाएगी । यह कार्रवाई २५ जून तक चलेगा । इस दौरान स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों मं से कक्षा-१० मं पास हुए विद्यार्थियों का मरिट लिस्ट बनाकर २२ जून को सुबह मं १० बजे स्कूल के नोटिस बोर्ड पर जारी करना होगा । कक्षा-११ साइंस चलाती अल्पसंख्यक स्कूलों को अपनी स्कूल के ६९ और अन्य स्कूल के ६ विद्यार्थी मिलाकर ७५ विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा । जिन विद्यार्थियों ने गणित बजिक के साथ पास किया हो वह कक्षा १११ साइंस मं बी ग्रुप मं प्रवेश ले सकेंग । लेकिन ग्रुप ए या ग्रुप एबी मं प्रवेश नहीं ले सकते हैं ।

Related posts

આરટીઇ હેઠળ પ્રવેશ માટે અમદાવાદ શહેર-ગ્રામ્ય માટે ૨૮ હજારથી વધુ અરજીઓ

aapnugujarat

મ્યુનિસિપલ સ્કુલોમાં ૪ વર્ષમાં ૪૬ હજાર વિદ્યાર્થી ઓછાં થયાં

aapnugujarat

इंजीनियरिंग -फार्मसी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1