Aapnu Gujarat
शिक्षा

शाला प्रवेशोत्सव २३ से २५ जून के दौरान आयोजित होगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से वर्ष २००३ से गुजरात मं प्राथमिक शिक्षा क्षत्र मं स्कूल प्रवेशपात्र बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए शुरू हुआ शाला प्रवेशोत्सव की १७ श्रृंखला आगामी २३ से २५ जून-२०२२ के दौरान आयोजित होगी । जिसके तहत आज मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता मं मंत्री मंडल के सदस्य, पदाधिकारी तथा उच्च अधिकारियों के साथ ब्रिफिंग बठक आयोजित हुई थी । शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, राज्यभर की ३२,०१३ सरकारी प्राथमिक स्कूलों मं शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के दिशार्निदेश मं होना है । हर वर्ष इस अभियान मं राज्य सरकार के आईएएस, आईपीएस, आईएफएस तथा वरिष्ठ अधिकारी और वर्ग-१ के अधिकारियों, पदाधिकारियों, मंत्रियों राज्यभर के गांव-गांव मं जाकर स्कूल मं प्रवेश योग्य बच्चों का स्कूल प्रवेश गांव मं उत्सवजनक माहौल मं कराते है । शिक्षा मंत्री ने इस संदर्भ मं कहा है कि, इस वर्ष मं ८४ आईएएस, २४ आईपीएस और १५ आईएफएस अधिकारियों सहित वर्ग-१ के ३५६ अधिकारी शाला प्रवेशोत्सव के इस शिक्षा सेवा मं शामिल होंग । मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल राज्यव्यापी शाला प्रवेशोत्सव का प्रारंभ बनासकांठा के वडगाम तहसील की ममदपूरा प्राथमिक स्कूल से २३ जून गुरुवार को करायेंग यह भी शिक्षा मंत्री ने बताया । उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री शाला प्रवेशोत्सव के यह सेवायज्ञ के दूसरे दिन तापी जिले के दूरदराज क्षत्र निजर के रुमकी तालाब गांव की प्राथमिक स्कूल मं बच्चों का नामांकन कराएंग तथा तीसरे दिन अहमदाबाद के ममनगर मं मुख्यमंत्री उपस्थित होंग ।

Related posts

કર્ણાવતી યુનિ. યુથ પાર્લામેન્ટ ઓફ ઈન્ડીયા,2018નુ આયોજન કરશે

aapnugujarat

રાજયમાં આરટીઇ પ્રવેશમાં ધાંધિયા

aapnugujarat

પેપર લીકમાં ગુગલ પાસેથી ઇ-મેઇલની માહિતી મંગાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1