Aapnu Gujarat
गुजरात

भरूच मं उत्कर्ष समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी भावुक हुए

पीएम नरेन्द्र मोदी आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के भरूच मं उत्कर्ष समारोह को संबोधित किया । गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी उत्कर्ष समारोह मं हिस्सा लिया । पीएम मोदी उत्कर्ष समारोह मं एक द्दष्टिविहीन लाभार्थी से बात करते हुए भावुक हो गए । इस बारे मं मिल रही जानकारी के अनुसार उत्कर्ष समारोह मं पीएम मोदी से बात करते हुे भरूच के अयूब पटे जो द्दष्टिविहीन हैं उन्होंने कहा कि वह अपनी दोनों बटियों को डॉक्टर बनाना चाहते हैं । यह उनका सपना है । उनकी बात सुनकर पीएम मोदी भावुक हो गए और कहा कि अपनी बटियों के सपने को पूरा करने के लिए अगर आपको किसी मदद की जरूरत हो तो मुझ बताएं । गुजरात के भरूच मं उत्कर्ष समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये उत्कर्ष समारोह इस बात का प्रमाण कि जब सरकार ईमानदारी स एक संकल्प लेकर लाभार्थी तक पहुंचती है, तो कितने सार्थक परिणाम मिलते हैं । मं भरूच जिला प्रशासन को, गुजरात सरकार को सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी ४ योजनाओं के शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लिए बधाई देता हूं । इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि २०१४ मं जब आपने हमं सेवा का मौका दिया था तो देश की करीब -करीब आधी आबादी शौचालय की सुविधा से, टीकाकरण की सुविधा से, बिजली कनेक्शन की सुविधा से, बंक अकाउंट की सुविधा से वंचित थी । इन वर्षों मं सभी के प्रयासों से अनेक योजनाओं को १०० प्रतिशत सैचुरेशन (परिपूर्णता) के करीब ला पाए हैं ।

Related posts

૧ મેથી જળ અભિયાન ચલાવવાનો કરાયેલ નિર્ણય

aapnugujarat

અંદાજપત્રમાં ગુજરાતીપણાના સંસ્કાર દર્શન થાય છે : સરકાર

aapnugujarat

દોરી વાગવાના બનાવોમાં પાંચથી વધુના મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1