Aapnu Gujarat
व्यापार

ड्रोन उद्योग के लिए PLI योजना से 5,000 करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद

केंद्र सरकार द्वारा ड्रोन और ड्रोन के कलपुर्जों के लिए हाल ही में घोषित उत्पादन से संबंधित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से अगले तीन वर्षों के दौरान 5,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की उम्मीद है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अंबर दुबे ने शनिवार को यह बात कही।
उन्होंने नई ड्रोन नीति 2021 और ड्रोन तथा ड्रोन के कलपुर्जों के लिए पीएलआई योजना पर पत्रकारों को डिजिटल तरीके से जानकारी देते हुए कहा कि ड्रोन क्षेत्र में प्रस्तावित निवेश का अनुमान 10,000 करोड़ रुपए से अधिक था लेकिन सही रूप से अगले तीन वर्षों में इस क्षेत्र में 5,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की उम्मीद है।
दुबे ने कहा, ‘‘ड्रोन और ड्रोन के कलपुर्जों के विनिर्माण उद्योग में अगले तीन वर्षों में 5,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हो सकता है। साथ ही उद्योग का वार्षिक बिक्री कारोबार वित्त वर्ष 2020-21 में 60 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 900 करोड़ रुपए से अधिक हो सकता है।” उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास से ड्रोन निर्माण उद्योग में अगले तीन साल के दौरान 10,000 से अधिक रोजगार के मौके पैदा होने की उम्मीद है।

Related posts

Sensex jumps high by 792.96 points and Nifty closes at 11057.85

aapnugujarat

विप्रो की 9,500 करोड़ रुपये की बायबैक पेशकश 29 दिसंबर को खुलेगी

editor

કંપનીઓએ યુઝર્સનો ડેટા ગુપ્ત રાખવો પડશે નહિ તો દંડ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1