Aapnu Gujarat
व्यापार

विप्रो की 9,500 करोड़ रुपये की बायबैक पेशकश 29 दिसंबर को खुलेगी

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने कहा कि उसकी 9,500 करोड़ रुपये की शेयर बाई बैक (शेयर वापस खरीद) पेशकश 29 दिसंबर को शुरू होकर 11 जनवरी 2021 को बंद होगी। कंपनी ने कहा है कि उसके शेयरधारकों ने पिछले माह 400 रुपये प्रति शेयर के दाम पर कंपनी के 23.75 करोड़ शेयर वापस खरीदने की योजना को मंजूरी दे दी थी। इस खरीद पर कुल मिलाकर 9,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।विप्रो ने नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘ … कंपनी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड से 21 दिसंबर 2020 को कंपनी द्वारा बायबैक पेशकश के लिये भेजे गये पत्र पर अंतिम टिप्पणी प्रापत हो गई है। … कंपनी इस पेशकश पत्र को पात्र शेयरधारकों को जारी करेगी।’’कंपनी ने बायॅबैंक की पात्रता के लिये 11 दिसंबर 2020 की तिथि को रिकार्ड तिथि रखा है। नियामकीय सूचना में कहा गया है कि शेयर वापस खरीदने की पेशकश 29 दिसंबर 2020 को शुरू होगी और 11 जनवरी 2021 को बंद होगी। शेयर बाजार में बोली निपटान की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2021 अथवा उससे पहले होगी।

Related posts

पतंजलि ने Horlicks को छोड़ा पीछे, कमाएं 442 करोड़ रुपए

editor

5જી નેટવર્કના કોન્ટ્રાક્ટથી ચાઇનાને બહાર રાખે કેન્દ્ર સરકાર : કેટ

editor

શેરબજાર ફ્લેટ : સેંસેક્સ ૩૦ પોઇન્ટ સુધરીને બંધ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1